Advertisement

बोस्टन फिल्म फेस्टिवल में नीना गुप्ता ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब

फिल्म बधाई हो के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद एक्ट्रेस नीना गुप्ता का करियर नई ऊंचाई पर है. नीना ने इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ बोस्टन में द लास्ट कलर के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब हासिल किया है.

नीना गुप्ता नीना गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

फिल्म बधाई हो के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद एक्ट्रेस नीना गुप्ता का करियर नई ऊंचाई पर है. नीना ने इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ बोस्टन में द लास्ट कलर के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब हासिल किया है. बता दें कि 'द लास्ट कलर' फिल्म भारत की विधवा महिलाओं पर आधारित है. इसका निर्देशन मशहूर शेफ विकास खन्ना ने किया है.

Advertisement

अपने फैंस के बीच यह खबर साझा करते हुए विकास ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "बोस्टन में आईएफएफबी-2019 में हुई हमारी बड़ी जीत पर मुझे गर्व है. सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म 'द लास्ट कलर' और बेस्ट एक्ट्रेस नीना गुप्ता." बता दें कि ये फिल्म अब 20 सितंबर को अपने शिकागो प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है.

वर्क फ्रंट पर, नीना गुप्ता आखिरी बार फिल्म बधाई हो में नजर आई थी. फिल्म में गजराज राव, आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा और सुरेखा सीकरी अहम रोल में हैं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खासी सफलता मिली थी. नीना गुप्ता की एक्टिंग को भी खूब सराहा गया था. इस फिल्म में नीना गुप्ता ने अधेड़ उम्र की महिला का किरदार निभाया है, जो कि प्रेग्नेंट हो जाती है. फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है.

Advertisement

अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो बता दें कि नीना 'पंगा' और 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी. सूर्यवंशी में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म 2020 में रिलीज होगी. फिल्म पंगा में कंगना रनौत अहम भूमिका में हैं. कंगना के अलावा ऋचा चड्ढा, जस्सी गिल और नीना गुप्ता जैसे बेहतरीन कलाकार हैं. फिल्म 24 जनवरी 2020 को रिलीज की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement