Advertisement

पहले वीकएंड पर 'नीरजा' ने बॉक्‍स ऑफिस पर मचाया धमाल, कलेक्‍शन रहा दमदार

सोनम कपूर अभिनीत फिल्म 'नीरजा' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. सोनम कपूर को उनके अभ‍िनय के लिए सराहा जा रहा है.

फिल्‍म 'नीरजा' में सोनम कपूर फिल्‍म 'नीरजा' में सोनम कपूर
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

डायरेक्टर राम माधवानी की फिल्म 'नीरजा' इस समय देश भर में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. एक्ट्रेस सोनम कपूर की बेहतरीन परफॉर्मेंस की भी बहुत सराहना की जा रही है. रियल लाइफ हीरो नीरजा भनोत की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म अच्छा बिजनेस भी कर रही है.

फिल्म को एक बढ़िया ओपनिंग वीकेंड भी मिला. अपनी रिलीज के 5 दिन में ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 29.12 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा , '#नीरजा - शुक्रवार को 4.70 करोड़, शनिवार को 7.60 करोड़, रविवार को 9.71 करोड़, सोमवार को 3.70 करोड़, और मंगलवार को 3.41 करोड़. कुल मिलाकर: 29.12 करोड़ रुपए. सुपर्ब!' हर गुजरते दिन के साथ फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच चर्चाएं भी बढ़ रही हैं. तरन आदर्श मानते हैं कि इस पहले हफ्ते के अंत तक फिल्म 35 करोड़ रुपए का बिजनेस आराम से कर सकती है.

सोनम कपूर ने फिल्म के जरिए पैन एम फ्लाइट की 22 साल की उस अटेंडेंट की जिंदगी को ऑडियंस के जेहन में दोबारा जिंदा किया है जिसने फ्लाइट हाईजैकर्स के चंगुल से 360 पैसेंजर्स की जिंदगियां बचाते हुए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी. इस हटना के बाद यह शेरदिल लड़की अपनी बहादुरी के लिए इंडिया का सर्वोच्च सम्मा 'अशोक चक्र' पाने वाली सबसे कम उम्र की शख्स बनी.

Advertisement

पाकिस्तानी सरकार ने भी नीरजा को 'तमगा-ए-इंसानियत' अवॉर्ड से सम्मानित किया. बायोपिक फिल्म 'नीरजा' में सोनम कपूर के अलावा शबाना आजमी, योगेन्द्र टिकु और शेखर रवजिआनी अहम भूमिकाओं में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement