Advertisement

11 महीनों बाद ऋषि कपूर संग भारत लौटकर इमोशनल हुईं नीतू, कही ये बात

नीतू कपूर, जिन्होंने मुश्किल वक्त में अपने पति ऋषि कपूर का साथ एक पल के लिए भी नहीं छोड़ा. वो अपने पति ऋषि कपूर संग मजबूती से खड़ी रहीं. गुरुवार को उन्होंने अपने इस पूरे एक्सपीरियंस पर एक इमोशनल नोट लिखा.

नीतू कपूर और ऋषि कपूर नीतू कपूर और ऋषि कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

नीतू कपूर, जिन्होंने मुश्किल वक्त में अपने पति ऋषि कपूर का साथ एक पल के लिए भी नहीं छोड़ा. वो अपने पति ऋषि कपूर संग मजबूती से खड़ी रहीं. गुरुवार को उन्होंने अपने इस पूरे एक्सपीरियंस पर एक इमोशनल नोट लिखा.

नीतू ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ''पिछले 11 महीने कहां चले गए? बहुत ही लंबा रास्ता था. ये एक ऐसा पेज था जिसने मुझे सिखाया और बहुत बदलाव किए.''

Advertisement

बता दें कि ऋषि कपूर अपनी कैंसर की बीमारी का इलाज कराकर 10 सितंबर को भारत लौटे हैं. एयरपोर्ट पर ऋषि और नीतू दोनों को साथ में स्पॉट किया गया. कपल पूरे 11 महीने 11 दिनों के बाद वापस भारत लौटे. मुंबई आते ही ऋषि कपूर ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की और सभी को भावुक कर दिया. ऋषि के बच्चों रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी ने पिता का शानदार स्वागत किया.

जब ऋषि न्यूयॉर्क में थे तो भारत को बहुत मिस कर रहे थे. ऋषि कपूर ने यह बताया भी था- 'घर से दूर रहकर उन्होंने अपनी फैमिली और फैन्स के साथ शांति से रहना सीखा है.  मुझे घर की बनी हुई मुलायम चपाती रोटियों की भी बहुत याद आती है. आपको कई तरह की नान और रोटियां मिल जाती हैं. लेकिन चक्की के आटे की बनी हुई मुलायम चपातियों की बात ही अलग होती है.'

Advertisement

ऋषि ने नीतू की तारीफ करते हुए कहा था- नीतू मेरी ताकत बनी रही हैं, उन्होंने सारी जिम्मेदारियां अकेले उठाई है. बीमारी से लड़ने में मेरी फैमिली ने मेरी काफी मदद की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement