
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर लंबे समय से कैंसर के इलाज के लिए पत्नी नीतू कपूर संग न्यूयॉर्क में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषि कपूर की सेहत में काफी सुधार है और वह अपने जन्मदिन से पहले इंडिया लौट सकते हैं. इस दौरान शाहरुख खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर और विक्की कौशल से लेकर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर तक ऋषि से न्यूयॉर्क में मिल चुके हैं. नीतू कपूर इन मुलाकातों की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर चुकी है.
अब ऋषि कपूर का हाल जानने के लिए पूर्व क्रिकेटर कपिल देव न्यूयॉक पहुंचे हैं. नीतू ने इसकी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फोटो में ऋषि कपूर, नीतू सिंह और कपिल देव नजर आ रहे हैं. फोटो में ऋषि कपूर पहले से बेहतर दिख रहे हैं. कैप्शन में नीतू ने लिखा, ''Super charged about the World Cup.''
हाल ही में फादर्स डे के मौके पर बेटी रिद्धिमा कपूर भी पिता ऋषि कपूर से मिलने पहुंची थीं. ऋषि ने इस स्पेशल दिन को अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर और नातिन के साथ सेलिब्रेट किया था. फोटो को रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा था, ''हैप्पी फादर्स डे, मेरे रियल लाइफ हीरो. आपको ढेर सारा प्यार.''
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋषि कपूर लंबे समय बाद झूठा कहीं का फिल्म से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर जारी हो गया है. ऋषि ने इसकी शूटिंग न्यूयॉर्क जाने से पहले ही कर ली थी. फिल्म में उनके अलावा जिमी शेरगिल, सनी सिंह, ओमकार कपूर जैसे सितारे नजर आ रहे हैं. फिल्म में मनोज जोशी और लिलेट दुबे भी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन समीप कंग ने किया है और यह 19 जुलाई को रिलीज होगी.