Advertisement

मुंबई में एकमात्र इस शख्स को थी नेहा धूपिया की शादी की खबर

नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने अपनी शादी को इस तरह गोपनीय रखा था कि जब ये खबर आई तो हर कोई हैरान था. नेहा ने किसी को कानोंकान खबर नहीं होने दी. मुंबई में एकमात्र शख्स को इसकी जानकारी थी.

नेहा धूपिया और अंगद बेदी नेहा धूपिया और अंगद बेदी
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST

नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने अपनी शादी को इस तरह गोपनीय रखा था कि जब ये खबर आई तो हर कोई हैरान था. नेहा ने किसी को कानोंकान खबर नहीं होने दी. मुंबई में एकमात्र शख्स को इसकी जानकारी थी.

नेहा धूपिया ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया, ''करण जौहर एकमात्र व्यक्त‍ि थे, जिन्हें शादी के बारे में जानकारी थी. मैं जानती हूं कि शादी की पोस्ट पढ़ने के बाद हर दोस्त मुझसे नाराज था. एक सप्ताह के अंदर हमारी शादी हो गई. मैं करण के घर पर आराम कर रही थी और मैंने उन्हें बताया कि मैं शादी के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा, अच्छा आइडिया है. मैं पहला शख्स होऊंगा, जो शादी की तस्वीर पोस्ट करूंगा.'' 

Advertisement

क्या नेहा धूपिया प्रेग्नेंट हैं? अफवाहों पर पिता ने दी ये सफाई

नेहा ने यह भी बताया कि चार साल पहले अंगद बेदी ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन उस समय उन्होंने इंकार कर दिया था, क्योंकि वे किसी अन्य रिश्ते में थीं. उनके सभी दोस्त जानते थे कि अंगद उन्हें चाहते हैं. लेकिन तब ये एकतरफा प्यार था.

बता दें कि इसी महीने की 10 तारीख को नेहा धूपिया ने अंगद बेदी से शादी की थी. ये शादी दिल्ली में सिख रीति रिवाज से हुई थी. इसके एक दिन पहले तक किसी को नहीं पता था कि नेहा धूपिया शादी करने वाली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement