Advertisement

प्रेग्नेंसी पर 6 महीने तक क्यों खामोश थीं नेहा धूपिया? खुद दिया जवाब

नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने नई दिल्ली में 10 मई को शादी कर ली थी. तभी से यह कयास लगाए जाने शुरू हो गए थे कि नेहा और अंगद ने इतनी हड़बड़ाहट में क्यों शादी की.

नेहा धूपिया और अंगद बेदी नेहा धूपिया और अंगद बेदी
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

एक्ट्रेस नेहा धूपिया 10 मई 2018 को अंगद बेदी के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. यह शादी इतनी जल्दी और अचानक हुई कि किसी को इसकी कानोंकान खबर तक नहीं हुई. बाद में सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात को खोला गया. दिल्ली में हुई इस शादी के चंद महीनों बाद जब नेहा के प्रेग्नेंट होने की खबर आई तो लोगों ने कयास लगाए कि नेहा के अचानक शादी के पीछे उनकी प्रेग्नेंसी ही मुख्य वजह थी.

Advertisement

मिड डे के साथ खास बातचीत में नेहा ने इस सवाल का जवाब दिया कि वह इतने लंबे वक्त तक अपनी प्रेग्नेंसी की खबर पर खामोश क्यों थीं? उन्होंने कहा, "मैं डरी हुई थी कि लोग मुझे काम देना बंद कर देंगे. यह बहुत अच्छी बात थी कि छठवें महीने तक मेरा बंप नजर नहीं आ रहा था. ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस इंडस्ट्री में अपीयरेंस मायने रखता है."

 नेहा ने बताया, "किसी को लग सकता है कि वह काम को लेकर अनफिट है लेकिन मेरा एनर्जी लेवल हाई था." नेहा ने कहा कि वह उन महिलाओं के खिलाफ नहीं हैं जो प्रेग्नेंसी में छुट्टी लेती हैं. उन्होंने कहा कि प्रेंग्नेंसी के दौरान भी काम करते रहना उनका निजी फैसला था. नेहा ने कहा कि प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम करती रह कर वह कोई ट्रेंड नहीं सेट करना चाहती थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement