Advertisement

इंडियन आइडल से है नेहा कक्कड़ का इमोशनल कनेक्शन, खुद बताया

नेहा कक्कड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने सफर और इंडियन आइडल से पुराने कनेक्शन के बारे में बता रही हैं.

नेहा कक्कड़ नेहा कक्कड़
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

इंडियन आडल का 10वां सीजन शुरू हो चुका है. शो को अनु मलिक, विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ जज कर रहे हैं. नेहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने शुरुआती समय के संघर्ष का जिक्र कर रही हैं.

वीडियों में नेहा कहती हैं कि कैसे 10 साल पहले वो इस शो में एक प्रतियोगी बनकर आई थीं. इसके बाद उन्हें यहां तक पहुंचने में 10 साल लगे. पहले वो एक भीड़ का हिस्सा थीं तब उन्हें कोई नहीं जानता था. आज उन्हें सब जानते हैं और वो जहां भी जाती हैं उनके लिए भीड़ जमा होती है.

Advertisement

'कभी शो में कंटेस्टेंट थीं नेहा, अब जज बनकर होंगी शामिल'

नेहा ने कहा, ''एक कंटेस्टेंट के तौर पर मैंने अपना करियर शुरू किया था और आज मैं यहां जज की भूमिका में हूं. जीवन एक गोले की तरह घूमकर वहीं आ गया है जहां से शुरुआत की थी. मैंने इसलिए इस शो को जज करने के लिए हां कहा क्योंकि एक शो में कंटेस्टेंट बनने के बाद उसे जज करना मेरे लिए एक अलग अनुभव होगा.''

रोचक बात ये है कि जब नेहा प्रतिभागी के रूप में आईं थीं उस समय भी शो को विशाल ही जज कर रहे थे. नेहा बद्रीनाथ की दुल्हनिया, काला चश्मा, लंदन ठुमकदा, जैसे गाने गाकर पॉपुलर हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement