
टीवी सीरियल 'मे आई कम इन मैडम' की एक्ट्रेस नेहा पेंडसे के लिए नए साल की शुरूआत खास तरीके से हुई है. एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और कपिल शर्मा की को-स्टार रह चुकीं नेहा न्यू ईयर की शाम अपने मंगेतर शार्दुल बायस के साथ थीं. नेहा ने शार्दुल को किस करते हुए सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत फोटो शेयर की है.
नेहा ने रोमांटिक फोटो किया पोस्ट
नेहा को इस फोटो में शिमरी ब्लू ड्रेस पहने हुए देख सकते हैं. उनके साथ शार्दुल बायस हैं. ये दोनों एक दूसरे को किस कर रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'क्योंकि ये सिंगल लड़की की आखिरी किस है- कैरी ब्रैडशॉ.'
बता दें कि नेहा और शार्दुल, 5 जनवरी 2020 को शादी करने जा रहे हैं. इन दोनों की शादी की तैयारी चल रही हैं और रस्मों का सिलसिला भी चल निकला है. सोशल मीडिया पर नेहा पेंडसे की शादी की रस्मों से जुड़ी फोटोज वायरल हो रही हैं.
शादी से बेहद खुश हैं नेहा
टाइम्स ऑफ इंडिया से शादी के बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा, 'मैं अपनी जिंदगी के इस पड़ाव पर बहुत खुश हूं. मैं अपने सपनों के आदमी से शादी कर रही हूं और एक नए और बढ़िया परिवार का हिस्सा बनने जा रही हूं. वे बहुत अच्छे लोग हैं और मैं अपनी जिंदगी उनके साथ शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकती. ये मेरी जिंदगी की अभी तक की सबसे बढ़िया फीलिंग है. मैं अपनी जिंदगी से जुड़े लोगों का शुक्रिया अदा भी नहीं कर कि उन्होंने इस समय को इतना खूबसूरत बनाया है.'
नेहा पेंडसे अपने परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में शादी करने वाली हैं. उनकी शादी पुणे में होगी. ये तीन दिन का सेलिब्रेशन होगा, जिसमें मेहंदी, संगीत और बाकी शादी की रस्में निभाई जाएंगी. नेहा और शार्दुल काफी समय से एक दूसरे के साथ हैं. शार्दुल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई नाता नहीं रखते हैं.