Advertisement

नील की डेब्यू फिल्म के बाद पिता ने 6 महीने नहीं की थी बात

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश का आज जन्मदिन है और उनके बर्थडे पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प और रोचक तथ्य.

नील नितिन मुकेश नील नितिन मुकेश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश को बॉलीवुड का चॉकलेटी ब्वॉय कहा जाता है. हालांकि यह चॉकलेटी ब्वॉय ज्यादातर निगेटिव इमेज में ही पर्दे पर नजर आया है. उन्होंने गोलमाल अगेन, प्रेम रतन धन पायो, वजीर और प्लेयर्स जैसी फिल्मों में काम किया है. नील के पिता का नाम नितिन मुकेश है और उनके दादा का नाम मुकेश है. ये दोनों ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर गायक रहे हैं.

Advertisement

15 जनवरी 1982 को मुंबई में जन्मे नील नितिन मुकेश ने अपने पिता और दादा का नाम सर नेम के तौर पर इस्तेमाल किया है. उनका खुद का नाम मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने रखा था. खबरों की मानें तो लता ने उनका नाम मशहूर अमेरिकन एस्ट्रनॉट नील आर्मस्ट्रॉन्ग के नाम से नील रखा था. नील की पर्दे पर एंट्री बचपन में ही हो गई थी. वह विजय और जैसी करनी वैसी भरनी में बाल कलाकार के तौर पर पर्दे पर नजर आए थे.

नील की जिंदगी से जुड़े ऐसे कई दिलचस्प पहलू हैं जिनके बारे में तमाम दर्शकों को जानकारी नहीं है. उनके बर्थडे पर चलिए जानते हैं नील नितिन मुकेश की जिंदगी से जुडे़ ऐसे ही कुछ दिलचस्प तथ्य.

डेब्यू फिल्म में ही मिला सम्मान-

नील ने साल 2007 में सीताराम राघवन की फिल्म जॉनी गद्दार से डेब्यू किया था और यह फिल्म बेस्ट मेल डेब्यू के लिए नॉमिनेट हुई थी.

Advertisement
किया था इन स्टार्स के बचपन का रोल-

फिल्म विजय और जैसी करनी वैसी भरनी में नील ने ऋषि कपूर और गोविंदा के बचपन का किरदार निभाया था. उनके काम को तब भी बहुत पसंद किया गया था.

पिता ने 6 महीने तक नहीं की थी बात-

जब नील के पिता को यह बात पता चली कि उनके बेटे ने पहली ही फिल्म में निगेटिव रोल किया है तो उन्होंने नील से 6 महीने तक बात नहीं की थी. उनका मानना था कि उनके परिवार का इतना नाम है और ऐसे किरदार करके उनका बेटा ये नाम खराब कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement