Advertisement

मधुर भंडारकर की फिल्म में संजय गांधी के रोल में दिखेंगे नील नितिन मुकेश

मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म 'इंदु सरकार' में नील नितिन मुकेश, संजय गांधी के किरदार में नजर आएंगे.

नील नितिन मुकेश नील नितिन मुकेश
सिद्धार्थ हुसैन
  • मुंबई,
  • 24 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

डायरेक्टर मधुर भंडारकर की अगली फिल्म 'इंदु सरकार' में नील नितिन मुकेश, संजय गांधी की भूमिका में दिखेंगे. यह फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसके लिए मधुर ने विनोद मेहता की किताब का भी सहारा लिया है.

फिल्म में 1975 के एंमरजेंसी के दौर को दिखाया जाएगा. नील के साथ फिल्म में 'पिंक' फेम कीर्ति कुल्हाड़ी हैं. फिल्म 'पिंक' में कीर्ति के अभिनय को बहुत सरहाया गया था. रीयल लाइफ को रील लाइफ पर लाना मधुर के लिए कोई नई बात नहीं है. 'चांदनी बार', 'पेज 3', 'फैशन' , 'ट्रैफिक सिग्नल', इन सभी फिल्मों में मधुर असल किस्सों से प्रेरित रहे हैं.

Advertisement

अब देखना दिलचस्प होगा कि संजय गांधी के रोल के अलावा क्या राजीव और सोनिया गांधी के किरदार भी इस फिल्म में होंगे. नील नितिन मुकेश का मानना है कि बतौर एक्टर उनके लिए यह एक बड़ा चैलेंज है. बता दें, नील और मधुर 2008 की फिल्म 'जेल' में साथ काम कर चुके हैं. दिसंबर में करजत फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement