Advertisement

इमरान हाशमी की नेटफ्लिक्स सीरीज का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन होगी रिलीज

एक्टर इमरान हाशमी अब नेटफ्लिक्स की बेव सीरीज में नजर आने वाले हैं. वेब सीरीज का नाम है बार्ड ऑफ ब्लड. सुपरस्टार शाहरुख खान इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.

इमरान हाशमी इमरान हाशमी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

एक्टर इमरान हाशमी अब नेटफिलिक्स की बेवसीरीज में नजर आने वाले हैं. वेब सीरीज का नाम है 'बार्ड ऑफ ब्लड'. सुपरस्टार शाहरुख खान इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. बार्ड ऑफ ब्लड, 27 सितंबर को रिलीज होगी. वेब सीरीज का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है.

शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा, "27 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर एक्शन से भरपूर सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' के लिए तैयार रहें." इमरान हाशमी ने भी वेब सीरीज का फर्स्ट लुक शेयर किया.

Advertisement

यह वेब सीरीज लेखक बिलाल सिद्दीकी की किताब 'बार्ड ऑफ ब्लड' पर आधारित है. कई भाषाओं में प्रसारित होने वाली यह वेब सीरीज एक जासूस, कबीर आनंद की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है. इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला, कीर्ति कुल्हारी, विनीत सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.

वर्क फ्रंट पर इमरान हाशमी आखिरी बार फिल्म वाय चीट इंडिया में नजर आने आए थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. फिल्म के टाइटल को लेकर भी काफी विवाद हुआ था.

अब इमरान अमिताभ बच्चन संग फिल्म चेहरे में नजर आने वाले हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक भी सामने आ चुके हैं. इस फिल्म को रूमी जाफरी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म को आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेन्मेन्ट प्राइवेट लिमिटेड प्रोड्यूस कर रहे है. ये फिल्म अगले साल 21 फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है.

Advertisement

इसके अलावा इमरान फादर्स डे और डायरेक्टर कुणाल देशमुख की फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement