
उन्नाव रेप केस की पीड़िता के सपोर्ट में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्वीट कर न्याय की मांग की है. इस कड़ी में ट्विंकल खन्ना ने भी ट्वीट कर पीड़िता के लिए जस्टिस मांगा. मगर उन्नाव केस पर एक्टर अक्षय कुमार की कथित चुप्पी ने एक्ट्रेस को सवालों के घेरे में ला दिया है. इस घटना पर अभी तक एक्टर ने किसी तरह से रिएक्ट नहीं किया है. बस यही बात यूजर्स को खटक रही है.
ट्विंकल खन्ना के ट्वीट के बाद लोगों को अक्षय कुमार की चुप्पी चुभ रही है. मालूम हो अक्षय कुमार अक्सर संवेदनशील मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. ऐसे में पूरे देशभर में जब उन्नाव की पीड़िता का मामला छाया हुआ है, उस समय खिलाड़ी कुमार की चुप्पी ने ट्रोलर्स को उनपर हमला करने का मौका दे दिया है.
एक यूजर ने ट्विंकल खन्ना के ट्वीट पर कमेंट किया- आप अपने पति को कहें कि इस घटना पर पीएम मोदी का इंटरव्यू लें. दूसरे शख्स ने लिखा- मुझे खुशी होगी अगर अक्षय कुमार भी पीड़िता के सपोर्ट में ट्वीट करें. पिछले एक साल में अक्षय ने खुद की छवि का काफी नुकसान पहुंचाया है. मैं उन्हें पसंद करता था, लेकिन अब और नहीं.
एक शख्स ने अक्षय कुमार पर हमला करते हुए लिखा- जरा अपने आम हसबैंड को भी समझाओ जिस पार्टी को वो इतना चाहते हैं ये उसी पार्टी का कांड है. यूजर ने लिखा- कनाडियन कुमार कहां है जीजी. एक शख्स ने लिखा- मैंने सुना अक्षय कुमार ने कुलदीप सेंगर नाम की बायोपिक में लीड रोल करने की इच्छा जताई है. क्या ये सच है?
बता दें कि अक्षय कुमार को बीजेपी का सपोर्टर माना जाता है. उनके पीएम नरेंद्र मोदी से अच्छे संबंध हैं, इसका सबूत कई बार देखने को मिला है. पिछले दिनों लोकसभा चुनाव से पहले अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू लिया था. कई यूजर्स का कहना है कि एक्टर बीजेपी के समर्थक हैं इसलिए वे तमाम मुद्दों पर चुप्पी साध जाते हैं.