
एक्टर रितिक रोशन ने अगले साल रिलीज हो रही फिल्म 'काबिल' के दो नए पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है. 'काबिल' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. 20 दिसंबर को काबिल का दूसरा ट्रेलर जारी किया जाएगा.
'काबिल' में रितिक के अलावा यामी गौतम, रॉनित रॉय, रोहित रॉय ने एक्टिंग की है और इसके डायरेक्टर संजय गुप्ता हैं. इससे पहले रितिक की 'मोहनजोदड़ो' बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी.
रितिक ने काबिल का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि 'दिल सब कुछ देखता है'. काबिल में संगीत राजेश रोशन ने दिया है और माना जा रहा है कि दर्शकों को यह काफी पसंद आने वाला है. फिल्म के एक गाने में उर्वशी रौतेला ने भी सेक्सी परफॉर्मेंस दी है.
अभिषेक आनंद