Advertisement

'जॉली एलएलबी2': अक्षय के साथ पागल होने को हो जाएं तैयार...

अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी2' का गाना 'गो पागल' जल्द आने वाला है. देखें इस गाने की झलक...

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

जब से अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी2' का लुक सामने आया है, तभी से ही फिल्म का खासा इंतजार हो रहा है. ट्रेलर के बाद अब बारी 'जॉली एलएलबी2' के गानों की है.

अक्षय कुमार ने 'जॉली एलएलबी2' के गाने 'गो पागल' का टीजर जारी किया है. इसे अक्षय कुमार ने ट्वीट भी किया...

देखने में तो यह गाना वाकई मस्ती भरा लग रहा है. आप भी देखें वीडियो...

Advertisement

वैसे यह पूरा गाना 4 जनवरी को रिलीज होगा. बता दें कि फिल्म 'जॉली एलएलबी2' यूपी में रहने वाले एक मिडिल क्लास आदमी की कहानी है जो वकालत से अपना घर चलाता है. ऐसे में फिल्म में हर छोटी बड़ी मिडिल क्लास दिक्कतों से दर्शक रूबरू होंगे. फिल्म में हुमा कुरैशी भी हैं.

लखनऊ में 'जॉली एलएलबी 2' की शूटिंग कर रहे हैं अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की यह फिल्म 2013 में आई 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल है. पिछली बार फिल्म हिट एंड रन केस पर बनी थी. इस बार भी फिल्म कोई ना कोई ताजा मुद्दा या फिर कंट्रोवर्सी जरूर उठाएगी. इस फिल्म के लिए सौरभ शुक्ला को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. 'जॉली एलएलबी' को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया था और फिल्म में अरशद वारसी ने वकील का किरदार निभाया था जो एक हाई-प्रोफाइल केस को भ्रष्ट वकील बमन ईरानी के खिलाफ लड़ते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement