Advertisement

एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' का ये गाना थिरकने पर कर देगा मजबूर

एडल्ड कॉमेडी फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' का गाना 'तेरी कमर को' रिलीज हो गया. गाने में देखें रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबरॉय की ग्रैंड मस्ती.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

बॉलीवुड की सुपरहिट एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती का ट्रेलर पहले से ही चर्चा में है और अब इस फिल्म का मस्ती भरा पहला गाना भी रिलीज हो गया है.

'तेरी कमर को' मेरी नजर के नाम से रिलीज हुआ यह गाना एक शानदार डांसिंग नंबर है. हाई बीट्स पर बने इस गाने पर फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के स्टार्स रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबरॉय खूब ठुमकते नजर आ रहे हैं. गाने का हिप हॉप म्यूजिक और बोल दोनों ही आकर्ष‍ित करते हैं.

Advertisement

इस गाने को आवाज दी है संजीव राठौड़, दर्शन राठौड़ और कनिका कपूर ने. इसे लिखा है कुमार ने और इस गाने को कंपोज किया है संजीव दर्शन ने. इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबरॉय के अलावा उवर्शी रौतेला भी नजर आएंगी. यह फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होगी.

देखें 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' का गाना 'तेरी कमर को':

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement