Advertisement

आमिर खान से अर्जुन कपूर तक, सितारों ने यूं दी New Year की बधाई

New Year Celebrations 2019 हर तरफ नए साल की धूम रही. आमिर खान से लेकर कपिल शर्मा तक कई सितारों ने प्रशंसकों को नए साल की बधाई दी. हालांकि कनाडा में कादर खान के निधन से नए साल के पहले दिन बॉलीवुड को सदमा भी लगा.

आमिर खान आमिर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

New Year Celebrations 2019 साल 2019 की शुरुआत हो चुकी हैं. इसी के साथ मनोरंजन इंडस्ट्री के सितारों ने भी प्रशंसकों को बधाइयां दी. आमिर खान से लेकर हुमा कुरैशी तक सभी सितारों ने प्रशंसकों को नए साल की शुभकामनाएं दी. गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम अभिनेत्री हुमा कुरैशी हुमा नया साल लंदन में मना रही हैं.

उन्होंने कहा कि ''2018 एक व्यस्त, लेकिन शानदार साल रहा. मैं काम पर लौटने से पहले अपने दोस्तों के साथ लंदन में नया साल मनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकती." बता दें कि साल 2018 हुमा के लिए खास रहा है. इस साल हुमा ने 'इंडिया के बेस्ट ड्रामेबाज' के साथ छोटे पर्दे पर अपनी नई शुरुआत की है.

Advertisement

इसके अलावा आमिर खान ने नए साल की बधाई देते हुए कहा, "सभी को नए साल की शुभकामनाएं. सभी के जीवन में शांति और खुशहाली आए. आमिर ने अपने नए साल के संकल्पों का जिक्र किया." साथ ही अंत में लिखा कि अगर मेरी किसी बात का किसी को भी दुख हुआ है तो मुझे माफ करें. सभी को मेरा प्रेम.

अमिताभ बच्चन ने खास अंदाज में दी बधाई...

अभ‍िषेक बच्चन ने खास तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को 2019 की बधाई दी.

अर्जुन कपूर ने इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए साल 2019 की बधाई दी. बता दें 2018 की शुरुआत में श्रीदेवी का न‍िधन पूरे कपूर पर‍िवार के साथ फैंस के ल‍िए किसी सदमे से कम नहीं रहा. हाल ही में वैवाहिक बंधन में बंधे कपिल शर्मा ने भी सभी को इस मौके पर विश कर दिया है. कपिल ने कहा- सभी को उनके प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया. सभी को मेरी तरफ से नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं.  

यहीं नहीं क्रिकेटर विराट कोहली ने भी अपनी वाइफ और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ फोटो डाल कर सभी को न्यू ईयर विश किया. विराट ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में मैच जीत कर दर्शकों को नए साल का बेहतरीन तोहफा दे दिया है. अब वे रिलेक्स मूड में हैं और पत्नी अनुष्का शर्मा संग नए साल का आनंद उठा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement