
न्यू ईयर ईव पर टीवी एक्ट्रेस संग छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने एक टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. घटना कोलकाता की है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया टीवी एक्ट्रेस संग छेड़छाड़ करने के चलते ड्राइवर को अरेस्ट किया गया है.
एक्ट्रेस ने मंगलवार रात को 100 नंबर पर कॉल कर कोलकाता पुलिस को इस घटना के बारे में बताया. एक्ट्रेस की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है एक्ट्रेस का आरोप?
एक्ट्रेस का आरोप है कि ड्राइवर ने Ultadanga इलाके में ट्रिप कैंसल कर दी थी. ड्राइवर नशे में था और गाड़ी रोकने के लिए कहने के बावजूद वो जबरदस्त स्पीड में गाड़ी चला रहा था. उसने टैक्सी को रोका नहीं.
बता दें कि दिसंबर महीने में 2 एक्ट्रेस और मॉडल्स से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया था. पुलिस ने अज्ञात लड़कों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोस्त की बर्थडे पार्टी से दोनों मॉडल्स लौट रहीं थीं. तभी वह खाना खाने के लिए नादरा बस स्टैंड के पास एक रेस्टोरेंट में गईं. तभी वहां कुछ लोगों ने दोनों लड़कियों पर अश्लील कमेंट किए, जिसका मॉडल्स और उनके दोस्तों ने विरोध किया. विरोध के दौरान आरोपी लड़कों ने पहले मॉडल्स के साथी को पीटना शुरू किया फिर मॉडल्स संग भी मारपीट की.