Advertisement

जानिये, करीना कब शुरू कर रही हैं शूटिंग...

नई-नई मां बनी करीना अपनी आने वाली फिल्म के लिए शूटिंग कब शुरू कर रही हैं, जानिये...

करीना कपूर  करीना कपूर
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

करीना कपूर के फैन हैं तो अापके लिए अच्छी खबर है. जल्द ही करीना अपनी अगली फिल्म 'वीर दी वेडिंग' की शूटिंग शुरू कर सकती हैं.

नई-नई मां बनी करीना प्रेग्नेंसी के दौरान कई बार अपने काम पर लौटने की बात कह चुकी हैं और प्रेग्नेंसी के दौरान भी उन्हें कई बार फिल्मों के सेट पर देखा जा चुका है.

करीना कपूर के बर्थडे पर जानें ये 10 रोचक बातें

खबरों की मानें तो करीना अपनी अगली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के लिए मई में शूटिंग शुरू कर देंगी.

Advertisement

करीना के साथ इस फिल्म में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शि‍खा तलसानिया भी होंगी.

ये 5 बातें करीना कपूर खान को बनाती हैं प्रेग्नेंसी क्वीन...

माना जा रहा है कि रिया कपूर की यह बेहद महत्वकांक्षी फिल्म है, जिसकी शूटिंग मार्च में शुरू होने वाली थी. पर अब इसकी शूटिंग मई में शुरू होगी.

करीना इस समय का इस्तेमाल खुद को शेप में लाने के लिए करेंगी. सुनने में यह भी आया है कि नई-नई मां बनीं करीना कपूर फरवरी से अपनी फिटनेस और डायट पर काम शुरू करने वाली हैं.

हालांकि करीना पहले की तरह जीरो फीगर में तो नजर नहीं आएंगी, पर यह देखना दिलचस्प होगा कि मॉमी करीना आफ्टर प्रेग्नेंसी कैसी दिखती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement