Advertisement

अक्षय कुमार से लेकर सनी लियोन तक बॉलीवुड ने ऐसे की नीस आतंकी हमले की निंदा

फ्रांस के नीस शहर में हुए आतंकी हमले से बॉलीवुड स्टार्स भी आहत. ट्वीट कर किया रोष व्यक्त.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

जहां पूरी दुनिया फ्रांस के नीस शहर में ‘नेशनल डे’ पर बड़े आतंकी हमले को लेकर शोक में डूबी हुई है वहीं बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है. कई बॉलीवुड स्टार्स इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए रोष व्यक्त किया है. फ्रांस के नेशनल डे के जश्न के दौरान हुए इस आतंकी हमले में 84 लोगों की मौत हो गई है और 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, सुबह उठते ही नीस आतंकी हमले की खबर झकझोरने वाली है. पिछले साल वहां था, खूबसूरत जगह और लोग. हमले का शि‍कार हुए परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.

बिपाशा बसु ने कहा, हमले के शि‍कार हुए लोगों के लिए बेहद दुखी हूं, आतंकवाद का एक और दिल दहला देने वाला और क्रूर कदम.

सनी लियोन ने ट्वीट किया, कोई भी कहीं भी सुरक्ष‍ित नहीं है, अपनी आंखे और कानों को खुला रखें और कुछ भी संदिग्ध दिखे या सुने उसके बारे में जरूर रिपोर्ट करें, खुद मजबूत रखें दुनिया के नागरिकों.

एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने ट्वीट किया, हथियार विनाशकारी होते हैं. वे शांति समझौते नहीं कर सकते. दुनिया इस बात का सबूत है.

Advertisement

रवीना टंडन ने लिखा, 80 रूहें जनत में हैं और एक नर्क में, मैं कहूंगी RIP यूरोप.

रितेश देखमुख ने लिखा है, यह पागलपन कब खत्म होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement