
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस क्यूटेस्ट कपल हैं. सोमवार को निक जोनस 27 साल के हो गए. सोशल मीडिया पर उनके बर्थडे के फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो और फोटो में निक की प्रियंका संग केमिस्ट्री देखते ही बनती है. इसी बीच निक और प्रियंका का एक और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में निक जोनस बॉलीवुड सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
निक जोनस अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे के सॉन्ग हौली-हौली पर डांस कर रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा भी उनके कदम से कदम मिलाती नजर आईं. वो निक जोनस के डांसिंग स्किल्स से इंप्रेस नजर आईं.
ये पहली बार नहीं है जब निक जोनस बॉलीवुड सॉन्ग पर डांस करते नजर आए हैं. प्रियंका के संगीत में निक का परिवार बॉलीवुड सॉन्ग्स पर थिरकता नजर आया था.
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के बर्थडे पर इमोशनल नोट लिखा. साथ ही एक वीडियो शेयर किया है. प्रियंका ने नोट में लिखा- ''मेरी जिंदगी की रोशनी. तुम्हारे साथ हर दिन पिछले दिन से बेहतर होता है. तुम दुनिया की सारी खुशियां डिजर्व करते हो. मैं अब तक जितने भी लोगों से मिली उनमें से सबसे उदार और लविंग होने के लिए शुक्रिया. मेरा होने के लिए शुक्रिया. हैप्पी बर्थडे जान. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.''
मालूम हो निक और प्रियंका ने दिसबंर 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हुई थी. उनकी शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाजों से सम्पन्न हुई थी. प्रियंका निक की शादी 2018 की सबसे चर्चित शादियों में एक रही.