Advertisement

नीति मोहन-निहार पांड्या का वेडिंग रिसेप्शन टला, ये है वजह

पॉपुलर सिंगर नीति मोहन ने 15 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड निहार पांड्या से शादी की. शादी में जहां तमाम सेलेब्रिटीज शामिल हुए. अब खबर है कि नीति-निहार ने अपना वेडिंग रिसेप्शन स्थगित कर दिया है.

निहार पांड्या-नीति मोहन निहार पांड्या-नीति मोहन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

पॉपुलर सिंगर नीति मोहन, एक्टर निहार पांड्या संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. शादी 15 फरवरी को हैदराबाद में सम्पन्न हुई. उनकी शादी में कई सेलेब्रिटीज शामिल हुए, लेकिन नीति के पापा ब्रज मोहन शर्मा इस शादी में शरीक नहीं हो पाए. दरअसल, सिंगर के पिता की अचानक तबीयत खराब हो गई और उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा. अब खबर है कि नीति मोहन ने अपना रिसेप्शन भी टाल दिया है.  

Advertisement

नीति और निहार मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपनी शादी का रिसेप्शन देने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने इस ग्रैंड रिसेप्शन को स्थगित कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निहार ने सभी गेस्ट को मैसेज कर इसकी जानकारी दी. हालांकि, उनका रिसेप्शन कब होगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कपल की शादी के फोटोज भी अभी तक सामने नहीं आए हैं.

बता दें कि नीति के पिता की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था. शादी के एक दिन पहले से ही वो काफी असहज महसूस कर रहे थे. उन्हें बहुत थकान थी. बकौल मुक्त‍ि, उनके पिता अधिक फिजिकल स्ट्रेस नहीं ले सकते. इसलिए उन्हें होटल में श‍िफ्ट करना पड़ा था. हमने होटल में डॉक्टर्स को बुलाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने सलाह दी कि पापा को हॉस्प‍िटल में भर्ती कराया जाए. इसलिए उन्हें भर्ती कराया गया.

Advertisement

नीति ने दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड निहार पांड्या से शादी की. नीति और निहार पिछले 4 साल से डेट कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकारा नहीं था. उनकी शादी में आयुष्मान खुराना, उनकी पत्नी ता‍हिरा कश्यप, अपारशक्त‍ि खुराना, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा आदि शामिल हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement