Advertisement

कभी डेंटिस्‍ट बनना चाहती थीं राब्‍ता स‍िंगर न‍िकिता गांधी, सुनाया द‍िलचस्‍प किस्‍सा

ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित इंडिया टुडे माइंड रॉक्स में स‍िंगर न‍िकिता गांधी ने शिरकत की. राब्‍ता, स्‍त्री के आओ कभी हवेली गाने से शोहरत पाने वाली न‍िक‍िता ने इवेंट में अपने फिल्‍मी कर‍ियर के स्‍ट्रगल पर चर्चा की.

न‍िकि‍ता गांधी न‍िकि‍ता गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

Nikhita Gandhi enthralls the crowd at Mind Rocks 2019 ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित इंडिया टुडे माइंड रॉक्स में स‍िंगर न‍िकिता गांधी ने शिरकत की. राब्‍ता, स्‍त्री के आओ कभी हवेली गाने से शोहरत पाने वाली न‍िक‍िता ने इवेंट में अपने फिल्‍मी कर‍ियर के स्‍ट्रगल पर चर्चा की. निकिता ने बताया, मैंने कभी कल्‍पना नहीं की थी कि एक द‍िन स‍िंगर बनूंगीं. जब मैं एआर रहमान से मिली, उस वक्‍त डेंट‍िस्‍ट बनने की पढ़ाई कर रही थी. लेकिन वो सब पीछे छूट गया और आज यहां हूं.

Advertisement

न‍िकिता ने बताया कि वो ह‍िंदी गानों के साथ तमिल, तेलुगू और बंगाली भाषा में भी कई गाने गा चुकी हैं. लेकिन अपने अब तक के सबसे पंसदीदा प्रोजेक्‍ट के बारे में न‍िक‍िता ने बताया वो अनुराग बसु की फिल्‍म जग्‍गा जासूस थी. मैंने उसके ल‍िए महीनों खास तैयारी की थी.

न‍िक‍िता का स्‍त्री फिल्‍म में गाया ह‍िट नंबर आओ कभी हवेली दर्शकों को खूब पसंद आया. लेकिन इसके पीछे एक द‍िलचस्‍प कहानी है, ज‍िसका खुलासा न‍िकिता ने किया. उन्‍होंने बताया कि मुझे स्‍टूड‍ियो में इस गाने का रैप सॉन्‍ग गाने को बुलाया गया था. उस वक्‍त तो बादशाह भी इस गाने का ह‍िस्‍सा नहीं थे. लेकिन सारी चीजें बाद में बदलीं, फिर मैं इस गाने की स‍िंगर बन गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement