Advertisement

स्वरा भास्कर की फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' का ट्रेलर रिलीज

स्वरा भास्कर क‍ी फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में स्वरा भास्कर लीड रोल में हैं.

फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' फिल्म 'निल बटे सन्नाटा'
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

मां-बेटी के रिश्तों पर आधारित संवेदनशील कहानी 'निल बटे सन्नाटा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में स्वरा भास्कर लीड रोल में हैं और वे एक घरों में काम करने वाली मां का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी बच्ची को पढ़ाकर बड़े ओहदे पर पहुंचाने का ख्वाब रखती है.

फिल्म को आनंद एल राय ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में स्वरा की बेटी के रोल में रिया शुक्ला हैं. फिल्म को अश्विनी अय्यर तिवारी ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement

आनंद एल राय बताते हैं, 'जब मैं बड़ा हो रहा था तो मेरे पिता हमेशा कहते थे कि अपने दिल की सुनो. मैं इस फिल्म से अपने दिल से जुड़ा हूं और मुझे इस पर नाज है.'

स्वरा कहती हैं, 'जब अश्विनी ने मुझे निल बटे सन्नाटा ऑफर की तो मुझे लगा कि यह करियर की नजर से आत्महत्या करने जैसा होगा क्योंकि मुझे फिल्म में 15 साल की बच्ची की मां बनना था. जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तब मुझे रोल की क्षमता के बारे में पता चला. मुझे लगता है कि इस फिल्म को करना मेरे जीवन का काफी अहम फैसला है.' फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज होगी.

देखें ट्रेलर...http://erosnow.com/#!/movie/watch/1050415/nil-battey-sannata/6695256/exclusive---official-trailer

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement