Advertisement

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म बॉर्डर का नया गाना रिलीज

दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ और आम्रपाली दुबे की आने वाली भोजपुरी फिल्म बॉर्डर का नया गाना रिलीज हो गया है. बेटुआ तोहार गोर होइ हो एक रोमांटिक नम्बर है. फिल्म ईद के समय रिलीज होगी.

दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ और आम्रपाली दुबे की आने वाली भोजपुरी फिल्म 'बॉर्डर' का नया गाना रिलीज हो गया है. 'बेटुआ तोहार गोर होइ हो' एक रोमांटिक नम्बर है. फिल्म ईद के समय रिलीज होगी.

'बॉर्डर' इस साल की बड़ी फिल्म मानी जा रही है. गाने को आजाद सिंह ने लिखा है और रजनीश मिश्रा ने कंपोज किया है. निरहुआ और कल्पना ने गाने को अपनी आवाज दी है.

Advertisement

निरहुआ की मां ने पूछा- इतने पैसे कमाते हो, फिर भी फटी जीन्स पहनते हो

फिल्म में प्रवेश लाल यादव, शुभी शर्मा, विक्रांत सिंह, सुशील सिंह, अवधेख मिश्रा, संजय पांडे, आदित्य ओझा, गौरव झा, काजल यादव, अनन्या मिश्रा,ऋचा दीक्षित, विजय लाल यादव, विशाल सिंह, अंशुमन राजपूत, मनोज टाइगर और किरण यादव हैं.

जबरदस्त एक्शन के साथ भोजपुरी फिल्‍म ‘बॉर्डर’ का ट्रेलर रिलीज

फिल्म को संतोष मिश्रा ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इसे 50 दिन में शूट किया गया और यह 15 जून को रिलीज होगी.

सुनें गाना:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement