Advertisement

निसर्ग तूफान: उखड़े पेड़, गुल हुई बिजली, हंसल मेहता ने बताया इलाके का हाल

हंसल मेहता ने बताया है कि जिस इलाके में वो रहते हैं वहां निसर्ग तूफान का कहर देखने को मिला था. उनके इलाके में बिजली गुल है और पेड़ सड़क पर गिरे पड़े हैं.

हंसल मेहता हंसल मेहता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

निसर्ग तूफान ने महाराष्ट्र में अपना रौद्र रूप दिखा दिया है. जगह-जगह उखडे़ पेड़, क्षत्रिग्रस्त हुए घर और सड़कों पर गिरे साइनबोर्ड जैसे तबाही के मंजर मुंबई में देखने को मिल रही है. अब फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी खौफजदा करने वाला अपना अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

हंसला मेहता के इलाके में निसर्ग का कहर

हंसल मेहता ने बताया है कि जिस इलाके में वो रहते हैं वहां निसर्ग तूफान का कहर देखने को मिला था. वो ट्वीट कर बताते हैं- इस तूफान के चलते हमारे इलाके में तबाही देखने को मिली है. पेड़ गिर गए हैं, सड़के बंद हैं और सुबह से बिजली गायब है. MSEB के पास ऐसे संसाधन नहीं है कि वो इन परिस्थितियों से निपट सके. बताया जा रहा है कि ऐसी स्थिति दो दिन तक रह सकती है.

Advertisement

हंसला मेहता ने ट्वीट कर इस बात की भी चिंता जताई है कि उनका इंवर्टर भी अब लंबे समय तक नहीं चल पाएगा. वो कहते हैं- हम अंधेरे में है और सड़के बंद हैं. इंवर्टर भी कुछ देर ही चल पाएगा. हंसल मेहता ने फोटो भी शेयर की है जिसमें सड़क पर एक विशाल पेड़ गिरा दिख रहा है.

कोरोना के खिलाफ जंग में हॉलीवुड स्टार करेंगी अपनी न्यूड फोटो का ऑक्शन

गीतकार अनवर भारती का 70 की उम्र में निधन, अक्षय-जैकी के साथ किया काम

100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं

बता दें कि अभी तक इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है कि तूफान से कितना नुकसान हुआ है. मुंबई में निसर्ग तूफान अलीबाग के तट से टकराया था. अभी मुंबई में तेज बारिश हो रही है और अभी बारिश के जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है. खबरों की माने तो इस चक्रवाती तूफान के समय 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली थीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement