
ऋतिक रोशन की पिछली फिल्म सुपर 30 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. इन दिनों एक्टर "वॉर" को लेकर चर्चा में हैं. इसके अलावा खबर ये भी थी कि ऋतिक, नितेश तिवारी और रवि उदयवर की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग 3डी में की जाएगी.
ऐसा बताया गया कि यह फिल्म अभी तक के सबसे महंगे बजट में बनाई जाएगी. अब नितेश तिवारी ने फिल्म को लेकर खुलासा किया है.
एक इंटरव्यू के दौरान नितेश तिवारी ने बताया कि अभी तक फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार नहीं हुई है. उनकी फिल्म छिछोरे 6 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसके बाद वह अपना पूरा टाइम इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को देंगे. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या ऋतिक रोशन इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे तो नितेश ने कहा, ''नहीं, हम भी ड्राफ्ट पर काम कर रहे हैं. हम जब तक इस बात को लेकर सुनिश्चत ना हो जाए कि हम क्या बना रहे हैं तब तक हम आगे नहीं बढ़ेंगे. कास्टिंग और फिल्म से जुड़ी अन्य चीजें इसके बाद ही होगी.''
नितेश ने बताया कि श्रीधर राघवन फिल्म का स्क्रीनप्ले लिख रहे हैं. एक बार जब हमें पता चल जाए कि पेपर में हम कहां पर खड़े हैं, तब ही हम आगे की चीजों को लेकर बढ़ेंगे. इससे पहले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी. फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा. इसका बजट करीब 500 करोड़ माना जा रहा है. अल्लू अरविंद, नामित मल्होत्रा और मधु मंतेना इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.
गौरतलब है कि ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म वॉर, 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. फिल्म का टीजर जारी हो चुका है. अब फैंस इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसमें ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन और स्टंट करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है.