Advertisement

नोटबंदी: नए साल के जश्न में कोई बड़ा सिंगर नहीं आएगा दिल्ली

नोटबंदी ने नए साल के जश्न की चमक फीकी कर दी है. अपनी परफॉरमेंस से रोमांचित करने वाली एक भी बड़ी फिल्मी शख्सियत का नाम सामने नहीं आया है.

नेहा कक्कड़ और मीका नहीं आएंगे दिल्ली नए साल पर नेहा कक्कड़ और मीका नहीं आएंगे दिल्ली नए साल पर
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

नया साल दस्तक देने ही वाला है. हर साल दिल्ली में नए साल के जश्न के लिए छोटे से लेकर बड़े सितारें स्टेज परफार्मेंस देते नजर आते हैं. लेकिन इस साल सन्नाटा पसरा हुआ है. नोटबंदी ने नए साल के जश्न की चमक फीकी कर दी है. अपनी परफॉरमेंस से रोमांचित करने वाली एक भी बड़ी फिल्मी शख्सियत का नाम सामने नहीं आया है.

Advertisement

फिल्मों की शूटिंग पर भी दिखने लगा नोटबंदी का असर

अपनी आवाज से पूरे बॉलीवुड में धमाल मचाने वाली दिल्ली की कुड़ी नेहा कक्कड़ ने भी माना की नोटबंदी के चलते उनके कई शोज कैंसल हुए हैं. नेहा ने बताया- 'शादियों के सीजन में मेरे कई प्रीवेंडिंग शोज कैंसल हुए, जो फंक्शन्स 3 से 4 दिन तक चलते थे वो अब 1 या 2 दिन चलते हैं क्योंकि लोगों के पास वेंडरों को देने के लिए पैसे नहीं हैं.'

100 के नोट के लिए कुछ भी करेगा

सिंगिग सेंशन और दिल्ली के मुंडे मीका सिंह ने एक खास मुलाकात में बताया- 'पीएम की ये पहल अच्छी है लेकिन इस बार दिल्लीवालों के इंटरटेनमेंट का मजा जरूर फीका होगा. मैंने 4 साल पहले गुड़गांव में शो किया था 20,000 लोग आए थे लेकिन इस बार 5000 लोग भी नहीं आ पाएंगे, क्योंकि लाइन में लग कर लोग बेहाल हैं, वो पैसे बचाना चाहते हैं.'

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement