Advertisement

आग से खेलती नजर आईं नोरा फतेही, 2 दिन में सीखा खतरनाक फायर डांस

कई बॉलीवुड फिल्मों में सुपरहिट डांस नंबर दे चुकीं नोरा फतेही जल्द ही स्ट्रीट डांसर फिल्म में नजर आने वाली हैं. स्ट्रीट डांसर से पहले नोरा का फिल्म बाटला हाउस में आया नया गाना चर्चा में है.

 नोरा फतेही नोरा फतेही
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

कई बॉलीवुड फिल्मों में सुपरहिट डांस नंबर दे चुकीं नोरा फतेही जल्द ही स्ट्रीट डांसर फिल्म में नजर आने वाली हैं. स्ट्रीट डांसर से पहले नोरा का फिल्म बाटला हाउस में आया नया गाना चर्चा में है. ओ साकी-साकी गाने में नोरा फतेही ने फायर डांस भी किया है. फायर डांस स्टेप्स बहुत ही खतरनाक होते हैं. इसके लिए नोरा ने कैसे प्रैक्ट‍िस की इस बारे में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बताया. नोरा ने फायर डांस सीखते हुए वीडियो भी शेयर किया.

Advertisement

नोरा ने लिखा, ये ओ साकी-साकी गाने के एक दिन पहले का है... मेरे पास फायर डांस सीखने के लिए सिर्फ 2 दिन थे. आप वीडियो में देख सकते हैं कि फायर डांस सीखने से पहले मुझे कितना डर लग रहा था. मेरे चेहरे पर साफ नजर आ रहा है. लेकिन कम समय में मैंने इस टेक्न‍िक को सीखा. मैंने अपनी सीखने की क्षमता को बनाए रखा और डर को पीछे रखा. नई चीज सीखी. मेरे पास ये आर्ट सीखने की बहादुरी नहीं थी लेकिन मुझे सिखाने वाले आर्ट‍िस्ट की वजह से ये संभव हो सका. मैं कभी नहीं कहती हूं कि नहीं हो सकता है. हमेशा कहती हूं मैं करूंगी. शुक्र‍िया टीम मौका देने के लिए.

नोरा फतेही को डांस स्किल के लिए पूरे देश में जाना जाता है. इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं सिर्फ एक डांसर हूं. मुझसे जो भी उम्मीद की जाती है मैं उसे पूरा कर देती हूं. मुझे बताया गया कि दिलबर गाने के लिए यह थीम है और यह हमें चाहिए. मैं एक परफेक्शनिस्ट हूं और मुझे अपना 100 फीसदी देना है. उन्होंने कहा, ''मैं लोगों के सामने डांस करने से घबराती थी लेकिन अब मेरे साथ पूरा देश है जो मेरे डांस को खूब पसंद करता है. मुझे उम्मीद है कि एक दिन मुझे एक एक्टर के तौर पर भी सराहा जाएगा.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement