Advertisement

लाखों गंवाए, पासपोर्ट हुआ चोरी, नोरा फतेही को झेलनी पड़ी थी ऐसी दिक्कतें

दिलबर गाने से चर्चा में आई विदेशी मूल की एक्ट्रेस नोरा फतेही आज बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान रखती हैं. अब बाटला हाउस में उनके अगले आइटम नंबर साकी-साकी से नोरा एक बार फिर चर्चा में हैं. बॉलीवुड में जिस मुकाम पर नोरा आज हैं वह आसान नहीं था, बॉलीवुड में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कुछ बातों का जिक्र किया.

नोरा फतेही नोरा फतेही
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

दिलबर गाने से चर्चा में आई विदेशी मूल की एक्ट्रेस नोरा फतेही आज बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान रखती हैं. अब बाटला हाउस में उनके अगले आइटम नंबर 'साकी-साकी' से नोरा एक बार फिर चर्चा में हैं. बॉलीवुड में जिस मुकाम पर नोरा आज हैं वह आसान नहीं था, बॉलीवुड में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कुछ बातों का जिक्र किया.

Advertisement

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत में नोरा ने बताया कि बॉलीवुड का सपना देखना उनके लिए बहुत महंगा पड़ा है. उन्होंने शुरुआती दिनों में लाखों रुपए का नुकसान भी झेला है. नोरा ने कहा, ''विदेशियों के लिए भारत में रहना बहुत मुश्क‍िल है. हम बहुत सी चीजों से गुजरते हैं और लोगों को पता भी नहीं चलता. वे हमारे पैसे ले जाते हैं. यह मेरे साथ भी हुआ है."

नोरा ने कहा, "मुझे याद है मेरी पहली एजेंसी जो मुझे कनाडा से यहां लेकर आई थी. उनका बिहेवियर बहुत ही गुस्से वाला था और मुझे नहीं लगता था कि मुझे सही गाइडेंस दी जा रही है. इसलिए मैं उन्हें छोड़ना चाहती थी और यह करने के लिए उन्होंने मुझसे कहा कि वे मेरे पैसे मुझे नहीं देंगे. और मैं 20 लाख रुपए गंवा बैठी जो कि मैंने ऐड कैंपेन कर के इकट्ठा किया था. लेकिन मैंने सोचा कि इसका त्याग करना शायद कुछ और बड़ी चीज के लिए हो सकता है.''

Advertisement
नोरा ने यह भी कहा कि, ''मुझे आठ लड़कियों के साथ अपार्टमेंट शेयर करना था. मैं अपार्टमेंट के अंदर गई. मैं चौंक गई और गुस्से में बौखला गई. मेरे रूममेट्स ने मेरा पासपोर्ट चुरा लिया था, मुझे भारत छोड़ना था और वापस कनाडा लौटना था.''

हिंदी सिनेमा में भाषा का बहुत महत्व है. चूंकि यहां की फिल्में हिंदी ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई जाती है इसलिए हिंदी की जानकारी जरूरी है. लेकिन अगर आपको हिंदी का ज्ञान नहीं है तो मुश्क‍िलें हो सकती है. ऐसा ही कुछ नोरा के साथ भी हुआ था. नोरा ने बताया कि हिंदी नहीं आने की वजह से उन्हें बहुत परेशान किया गया था.

नोरा ने कहा, ''मैंने हिंदी सीखना शुरू किया, लेकिन ऑडिशंस मेरे लिए बहुत दर्दनाक होते थे. मैं मानसिक रूप से तैयार नहीं थी और मैं खुद को ही बेवकूफ बनाती थी. ऐसे भी लोग थे जिन्‍हें माफ नहीं किया जा सकता. वे सिर्फ मतलबी नहीं होते बल्क‍ि मेरे सामने ही मुझपर हंसते थे जैसे कि मैं कोई सर्कस हूं."

नोरा ने बताया, "वे मुझे तंग करते थे. यह बहुत अपमानजनक था. एक बार एक कास्ट‍िंग एजेंट ने मुझे वापस चले जाने को कहा और कहा कि उन्हें उसकी (नोरा की) जरूरत नहीं है.''

Advertisement
नोरा ने प्रोफेशनल ही नहीं बल्कि पारिवारिक जीवन में भी परेशानियों का सामना किया है. वे एक रूढ़िवादी अरब परिवार से हैं. उन्होंने बताया कि जब वे अपने घर पर थीं तो वे अपने कमरे में डांस की प्रैक्ट‍िस किया करती थीं. आज वे डांस में माहिर हैं और इसके पीछे उनका डांस के प्रति प्यार है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा जल्द ही वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्ट्री डांसर 3डी में नजर आएंगी. यह 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.

/p>

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement