Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी नहीं, बाल ठाकरे के रोल में ये एक्टर था पहली पसंद

शिवसेना संस्थापक के रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कमाल की एक्टिंग की है. उन्होंने पर्दे पर बाल ठाकरे के रोल को जीवंत कर दिया है. मूवी के कास्टिंग डायरेक्टर का खुलासा है कि नवाज मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.

फिल्म ठाकरे के पोस्टर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (फोटो:ट्विटर) फिल्म ठाकरे के पोस्टर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (फोटो:ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

बाल ठाकरे की बायोपिक "ठाकरे" रिलीज हो गई है. शिवसेना संस्थापक के रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के काम की जमकर तारीफ हो रही है. लुक्स में जहां वे हूबहू बाल ठाकरे की तरह नजर आते हैं, वहीं एक्टिंग में भी उनका कोई सानी नहीं है. महाराष्ट्र के दिग्गज नेता के रोल को नवाज ने पर्दे पर बखूबी निभाया है. इस बीच खुलासा हुआ है कि ठाकरे में किरदार के लिए नवाजुद्दीन मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.

Advertisement

निर्माता बाल ठाकरे के रोल के लिए पहले इरफान खान को कास्ट करना चाहते थे. ये खुलासा कास्टिंग डायरेक्टर रोहन मापुसकर ने किया है. मिड डे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा-  ''मेकर्स लीड रोल के लिए इरफान को लेना चाहते थे. लेकिन चीजे प्लान के अनुसार नहीं हो पाईं. डायरेक्टर अभिजीत पानसे, संजय राउत और मैं सोच विचार कर रहे थे. हमारे दिमाग में इरफान थे. लेकिन वे किसी दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी थे. वे 2-3 महीने बाद ही ठाकरे मूवी को समय दे सकते थे.''

फिल्म में नवाज की एंट्री पर रोहन ने कहा- ''अभिजीत पानसे ने कहा था कि कई पंडालों में मिस्टर ठाकरे कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर बैठते थे. इस दौरान हमने सोचा कि नवाज ठाकरे उन सीन्स के लिए इरफान से बेहतर साबित होंगे. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि अमृता राव भी ठाकरे की पत्नी के रोल के लिए पहली पसंद नहीं थीं. मेकर्स मंटो एक्ट्रेस रशिका दुग्गल को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन वे फ्रेश चेहरा चाहते थे इसलिए अमृता को ही लिया गया.''

Advertisement

खैर, ठाकरे में नवाज का लुक देखने के बाद इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इस रोल में नवाज ही फिट बैठते हैं. शायद कोई दूसरा एक्टर नवाज की बराबरी नहीं कर पाता. ठाकरे की रिलीज ने हिंदी सिनेमा में नया इतिहास रचा है. मुंबई स्थित आईमैक्स वडाला में ठाकरे का फर्स्ट शो सुबह 4.15 बजे रखा गया. थियेटर के बाहर ढोल-ताशे बजे. शो से पहले हॉल के बाहर ग्रैंड सेलिब्रेशन देखने को मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement