Advertisement

बीते जमाने की एक्ट्रेस नूतन के बंगले में चोरी, लाखों का सामान ले गए थे चोर

अपने जमाने की मशहूर अदाकारा नूतन के बंगले पर तीन गार्ड्स की मौजूदगी के बावजूद चोरी हो गई थी. चोरों ने चांदी के सामान सहित लाखों की चीजों पर हाथ साफ किया था...

नूतन नूतन
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

कई हिट फिल्में देने वालीं बीते जमाने की पॉपुलर एक्ट्रेस नूतन के बंगले पर हाल ही में चोरी हो गई थी. तीन गार्ड्स की मौजूदगी के बावजद चोरों ने लाखों के सामान पर सेंध लगाई. हालांकि बाद में वे पकड़े भी गए.

बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार को हुई थी और उस समय तीन गार्ड भी ड्यूटी पर थे. लेकिन नूतन के बंगले पर 6 चोरों ने मिलकर हाथ साफ किया. चोरी गए सामान में करीब एक लाख रुपये का कीमती सामान, चांदी की चीजें, मूर्तियां और कुछ और महंगा सामान था.

Advertisement

एक प्रमुख अखबार की खबर के अनुसार, चोर सुबह करीब 3.45 बजे नूतन के बंगले पर पहुंचे. उन्होंने वहां तैनात तीन सिक्योरिटी गार्ड्स पर पत्थरों से हमला किया और फिर चाकू दिखाकर उन्हें चुप करा दिया. इसके बाद चोर बंगले में गए और फिर वहां रखा कीमती सामान समेट कर निकल गए.

अगले दिन पकड़े गए चोर
इस घटना के बाद सिक्योरिटी टीम के हेड कैलाश तुकाराम निगुडकर ने उसी दिन सुबह पुलिस में इस घटना की एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस ने भी चौकसी दिखाते हुए चोरों को धर दबोचा. ये लोग वारदात के इलाके के पास ही मौजूद थे. पुलिस की पूछताछ के बाद सभी ने अपना जुर्म कबुल लिया.

पुलिस के हिसाब से चोरी करने वाले ये लड़के ड्रग्स और शराब के लिए इस चोरी को अंजाम दिया है.

Advertisement

कब बना था बंगला
आपको बता दें कि नूतन का ये बंगला 1965 में बनवाया गया था. पिछले कई साल से इस बंगले की देखभाल 3 सिक्योरिटी गार्ड्स करते आ रहे हैं. उम्मीद है कि इस घटना के बाद से नूतन की याद के इस प्रतीक की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement