Advertisement

NYFW: प्रेग्नेंसी में सुपरमॉडल ने किया रैंप पर वॉक, शेयर की तस्वीर

सुपरमॉडल लिली एल्ड्रिज ने न्यूयॉर्क फैशन वीक में रनवे वाक किया. सबसे हैरान कर देने वाली ये थी कि ल‍िली इन द‍िनों प्रेंग्नेंट हैं.

लिली एल्ड्रिज लिली एल्ड्रिज
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

पांच महीने की गर्भवती सुपरमॉडल लिली एल्ड्रिज ने न्यूयॉर्क फैशन वीक में रनवे वाक किया. उनका कहना है कि यह कुछ और नहीं, बल्कि सशक्त होना है. सुपरमॉडल (32) ने शनिवार को क्लासिक कार क्लब में ब्रैंडन मैक्सवेल रनवे पर पांच माह की गर्भावस्था में वाक किया. उन्होंने लाल रंग की पोशाक में जलवे बिखेरे.

सिंडी ब्रूना, टेलर हिल और जोन स्मॉल समेत एल्ड्रिज के साथी उनके समर्थन में हैं. वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर स्लाइडशो में गिगी हदीद गुलाबी रंग की पोशाक में दिखीं.

Advertisement

एल्ड्रिज ने लिखा, "5 माह की गर्भावस्था में ब्रैंडन मैक्सवेल रनवे पर चलने पर गर्व है! मैं अपने जीवन में कुछ ही रनवे पर चली हूं और यह ऐसा पल है, जिसे मैं हमेशा देखना चाहूंगी. इसके लिए ब्रैडन को धन्यवाद, हमेशा प्यार."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement