Advertisement

अनुष्का के बर्थडे पर जारी हुआ 'सुल्तान' का नया धमाकेदार ट‍ीजर

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का रविवार को जन्मदिन है. बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी और 'सुल्तान' का दूसरा टीजर जारी किया है.

'सुल्तान' में अनुष्का शर्मा 'सुल्तान' में अनुष्का शर्मा
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' का एक और नया टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर में सुल्तान की जान अरफा कुश्ती के दांव दिखा रही हैं और कुश्ती के ऐसे दांव दिखा रही है कि मर्द पहलवान को भी पस्त कर रही है जबकि पीछे से सलमान कह रहे हैं, 'हरियाणा की शेरनी, और सुल्तान की जान, अरफा'.

अरफा के रोल में अनुष्का शर्मा नजर आ रही हैं और वे पहलवान की तरह दांव दिखा रही हैं और एक्सप्रेशंस भी अच्छे दे रही हैं. फिर यह पहला मौका है जब सलमान खान के साथ अनुष्का आ रही हैं.

Advertisement

रविवार को अनुष्का के बर्थडे पर सलमान ने ट्विटर पर 'सुल्तान' का दूसरा टीजर शेयर किया. सलमान ने ट्वीट किया, 'मेरी सुल्तानी को जन्मदिन मुबारक.'

इस तरह वे खान तिकड़ी के साथ काम करने का अपना रिकॉर्ड भी कायम कर लेंगी. यह पहला मौका होगा जब फिल्म के हीरो-हीरोइन दोनों ही पहलवान होंगे. फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है और फिल्म ईद पर रिलीज होगी.

देखें ट‍ीजर...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement