Advertisement

रितिक रोशन के चक्कर में होटल पर लगा 25 हजार का जुर्माना

बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन 42 साल के हो गए है. हाल में उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स नजर आए.

रितिक रोशन रितिक रोशन
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 13 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

मुंबई के वर्ली में स्थित 'फोर सीजन्स' होटल पर हाल ही में पच्चीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया, जहां रितिक रोशन यहां अपने दोस्तों के साथ अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे.

लोगों ने तेज म्यूजिक को लेकर पहले रात 1.30 बजे और फिर देर रात 3.30 बजे शिकायत दर्ज कराई. लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला. इससे तो यही पता चलता है कि जब बॉलीवुड रात भर पार्टी करना चाहता है तो मुंबई पुलिस भी कोई अड़चन डालना नहीं चाहती.

Advertisement

बीते शनिवार रात फोर सीजन्स होटल में हो रही इस पार्टी के शोर-शराबे को लेकर एक नागरिक ने जब शिकायत दर्ज कराई, तो पता चला कि होटल के पास देर रात तक तेज म्यूजिक बजाने का परमिट ही नहीं था. इस पार्टी को लेकर होटल के मैनेजर पर एक ही रात में दो बार फाइन लगाया गया. तब जाकर देर रात 3.30 के बाद म्यूजिक बंद हुआ.

यह पार्टी 34वें फ्लोर पर रूफ-टॉप पर बने एईआर लाउंज में हो रही थी जिसमें कई सेलेब्रिटीज भी शामिल थीं. बाहर इतनी कारें खड़ी थीं कि उनसे रोड पर ट्रैफिक ब्लॉक हो रहा था.

साउथ मुंबई के रहने वाले अशरफ खान ने लाउड म्यूजिक को लेकर दो बार शिकायत दर्ज कराई और होटल के मैनेजर को दोनों बार 12,500 (कुल 25,000) रुपये का फाइन भरना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement