Advertisement

यूलिया को बर्थडे पर सलमान खान ने गिफ्ट की डायमंड रिंग, मां सलमा का था आइडिया!

खबर है कि अपनी खास दोस्त यूलिया वंतूर को सलमान खान ने जन्मदिन के मौके पर एक नायाब तोहफा दिया है. लेकिन इससे भी मजेदार उस शख्स का नाम है जिसने एक्टर को इस गिफ्ट का आइडिया दिया.

सलमान खान-यूलिया वंतूर सलमान खान-यूलिया वंतूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

सलमान खान की करीबी दोस्त यूलिया वंतूर का आज जन्मदिन है. बॉलीवुड गलियारों में यूलिया के सलमान खान को डेट करने की खबरें हैं. दोनों का अफेयर ऑफिशियल नहीं है, लेकिन उनकी दोस्ती जगजाहिर है. खबर है कि अपनी खास दोस्त यूलिया को सलमान ने जन्मदिन के मौके पर एक नायाब तोहफा दिया है. लेकिन इससे भी मजेदार उस शख्स का नाम है जिसने एक्टर को इस गिफ्ट का आइडिया दिया.

Advertisement

स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बर्थडे पर सलमान ने यूलिया वंतूर को डायमंड रिंग गिफ्ट की है. यूलिया को ये कीमती गिफ्ट देने का आइडिया सलमान का खुद का नहीं था. उनकी मां सलमा ने एक्टर को डायमंड रिंग देने का सुझाव दिया था. मालूम हो यूलिया बीते सालों में खान परिवार का अहम हिस्सा बन गई हैं. वे खान फैमिली की हर पार्टी, इवेंट्स में नजर आती हैं.

बीती रात यूलिया वंतूर ने सलमान के डिजाइनर ऐशले रेबेलो समेत अपने करीबी दोस्तों संग बर्थडे पार्टी की. ऐशले ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यूलिया की बर्थडे पार्टी की कोलाज तस्वीर साझा की है. फोटो में ब्लैक ड्रेस में यूलिया वंतूर खूबसूरत दिख रही हैं. वे केक को हाथ में लिए फोटो पोज दे रही हैं. हालांकि पार्टी में सलमान नजर नहीं आए.

Advertisement

वर्कफ्रंट पर यूलिया वंतूर बॉलीवुड में सिंगिंग में हाथ आजमा रही हैं. यूलिया ने फिल्म रेस 3, सुल्तान, जीनियस, वीरे दी वेडिंग और ओ तेरी में गाने गाए हैं. मीडिया में सलमान और यूलिया वंतूर के शादी करने की खबरें आती रही हैं.

हालांकि दोनों ने ही ऐसी खबरों को गलत बताया है. यूलिया मूल रूप से रोमानिया की हैं. वे मॉडल, सिंगर, एक्ट्रेस और टेलीविजन प्रेजेंटर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement