Advertisement

शाहरुख के बर्थडे पर उनकी फिल्म 'डियर जिंदगी' का पहला गाना 'लव यू जिंदगी' हुआ रिलीज

शाहरुख-आलिया की आने वाली फिल्म 'डियर जिंदगी' का पहला गाना 'लव यू जिंदगी' आज रिलीज कर दिया गया. मेकर्स ने गाना रिलीज करने के लिए बड़े खास दिन को चुना क्योंकि आज फिल्म के हीरो शाहरुख का जन्मदिन है.

डियर जिंदगी में शाहरुख और आलिया डियर जिंदगी में शाहरुख और आलिया
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर उनके और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'डियर जिंदगी' का पहला गाना 'लव यू' जिंदगी रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि शाहरुख और आलिया पहली बार इस फिल्म में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.

आलिया ने ट्वीट कर इस गाने को शेयर भी किया है. यह गाना आपके मूड को तरोताजा कर देगा. गाना काफी फ्रेश है और गाने के टाइटल के ही मुताबिक गाने को देख कर ये लग रहा है कि आलिया अपनी जिंदगी को बहुत एन्जॉय कर रही हैं. गाने के बोल 'जो दिल से लगे उसे कह दो हाय, हाय, हाय; जो दिल ना लगे उसे कह दो बाय, बाय, बाय' जिंदगी जीने के तरीके को दिखाता है.

Advertisement

गाने को अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है और गाने को आवाज दी है जसलीन कौर ने. 25 नवंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को 'इंग्लिश-विंग्लिश' फेम गौरी शिंदे ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्‍म का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्‍शन हाउस धर्मा प्रोडक्‍शन्‍स ने रेडचिलीज और होच के साथ मिलकर किया है.

 

आप भी देखें यह गाना:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement