Advertisement

जल संकट पर हॉलीवुड स्टार ने जताई चिंता, कहा- चेन्नई को बारिश ही बचा सकती है

भारत का चेन्नई शहर जल संकट से जूझ रहा है. ऐसे में हॉलीवुड स्टार लियानार्डो डि केप्रियो ने चेन्नई की हालत पर अपनी चिंता जाहिर की है.

 लियानार्डो डि केप्रियो लियानार्डो डि केप्रियो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

हॉलीवुड सुपरस्टार लियोनार्डो डि कैप्रियो पर्यावरण से संबंधित मुद्दों को उठाते रहते हैं. वर्तमान में पूरी दुनिया में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. बढ़ती गर्मी और सूख रहे जल स्रोतों से जल संकट गहरा गया है. भारत का चेन्नई शहर भी इस परेशानी से अछूता नहीं है. ऐसे में हॉलीवुड स्टार लियानार्डो डि केप्रियो ने चेन्नई की हालत को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है.

Advertisement

इस तस्वीर में दिख रहा है कि एक कुएं के चारों ओर महिलाएं इकट्ठी हुई हैं और वे लगभग सूख चुके कुएं से पानी निकाल रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट के माध्यम से कहा है कि सिर्फ बारिश ही चेन्नई को इस स्थिति से उबार सकती है. लियो ने अपने पोस्ट के माध्यम से लगातार घट रहे जल स्तर पर अपनी चिंता व्यक्त की है.

लियो ने फोटो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, '' सिर्फ बारिश ही चेन्नई को इस स्थिति से बचा सकती है. एक कुआं पूरी तरह से सूख चुका है और एक शहर बिना पानी के. चार मेन वाटर रिजर्वायर के सूखने के बाद दक्षिण भारतीय शहर चेन्नई संकट में है. पानी की कमी की वजह से उत्पन्न समस्या ने शहर को इससे निपटने के लिए मजबूर किया है. लोगों को सरकार की तरफ से मिल रहे पानी के टैंक के सामने घंटों लाइन लगाकर खड़ा होना पड़ रहा है. पानी का स्तर घटने से कई होटेल और रेस्त्रां को अस्थायी तौर पर बंद हो रहे हैं. शहर में पानी के स्रोत का विकल्प ढूंढ़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है. लोग बारिश के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.''

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो लियोनार्डो डि कैप्रियो वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड में नजर आएंगे. यह फिल्म 60 के दशक के अमेरिकी हिप्पी मूवमेंट पर आधारित है. टाइटैनिक, शटर आइलैंड, वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट फेम लियोनार्डो डि कैप्रियो और फाइट क्लब, स्नैच और इनग्लोरियस हबार्स्टर्ड्स फेम एक्टर ब्रैड पिट पहली बार एक साथ काम करते हुए दिखाई देंगे. पहली बार है जब लियोनार्डो डायरेक्टर क्वेंटीन टेरेंटिनो के साथ काम कर रहे है. वही ब्रैड पिट टेरेंटिनो के साथ इनग्लोरियस बार्स्टर्ड्स में भी काम कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement