Advertisement

अली को मिला अवॉर्ड और इस तरह बड़े विवाद से बचा Oscar

'मूनलाइट' और 'फेंसेज' के लिए इस बार जो ऑस्कर अवॉर्ड दिए गए हैं, उससे ये समारोह पुराने आरोपों से बच गया है. जानें क्या था मामला...

Moonlight Moonlight
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

ऑस्कर पुरस्कारों के नतीजे आ गए हैं, और इस बार सपोर्टिंग एक्टर और एक्ट्रेस का पुरस्कार दो अश्वेत कलाकारों को मिला है.

टैरेल एल्विन मैकक्रेनी के नाटक 'मूनलाइट ब्लैक बॉयज लुक ब्लू' पर आधारित फिल्म 'मूनलाइट' में युआन का किरदार निभाने वाले माहेरशला अली को सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला है जबकि 'फेंसेज' के लिए वियोला डेविस को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के सम्मान से नवाजा गया है.

Advertisement

इन 5 बातों के लिए थी ऑस्कर्स पर नजर...

'मूनलाइट' को बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड भी मिला है, जिसे बैरी जेनकिन्स ने डायरेक्ट किया है. ऑस्कर पुरस्कारों में अश्वेत और श्वेत कलाकारों को लेकर हमेशा मुद्दा बनता रहा है, लेकिन इस बार दो बड़े पुरस्कार अश्वेत कलाकारों को मिले हैं और यह वाकई हौसला बढ़ाने वाली बात है.

आइए नजर डालते हैं, कब और किस अश्वेत कलाकार को सबसे पहले किसी कैटगरी के लिए ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया:

पहला ऑस्कर किसी अश्वेत कलाकार को
जेम्स बास्केटः 'सॉन्ग ऑफ द साउथ' के लिए उन्हें 1948 में ऑनररी ऑस्कर से नवाजा गया था. यह किसी अश्वेत कलाकार को मिला किसी भी तरह का पहला ऑस्कर पुरस्कार था.

Oscars की प्री पार्टीज में दिखा प्रियंका और दीपिका का जलवा

पहली बार बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
सिडनी पोएटियर, 1964: 'लिलीज ऑफ द फील्ड' के लिए उन्होंने 1964 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता. उन्होंने फिल्म में होमर स्मिथ का रोल किया था.

Advertisement

पहली बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड
लुइस गॉसेट जूनियर,1983: 'एन ऑफिसर ऐंड अ जेंटलमैन' के लिए इस अफ्रीकी-अमोरिकी कलाकार को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार दिया गया.

देव पटेल से थीं Oscars को लेकर ये उम्मीदें...

पहली बार बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड
हैली बेरी, 2002: हैली बेरी पहली अफ्रीकी-अमेरिकी मूल की अदाकारा थीं जिन्होंने 'मॉन्स्टर्स बॉल' के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का पुरस्कार जीता.

डेब्यू में ही सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड
जेनिफर हडसन, 2007: वे पहली अफ्रीकी-अमेरिकी थी जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म में ही बाजी मार ली थी. उन्हें यह पुरस्कार 'ड्रीमगर्ल्स' के लिए मिला था.

Oscars 2017 में आेम पुरी को ऐसे किया गया याद....

पहली बार किसी अफ्रीकी कलाकार को मिला ऑस्कर
लुपिता न्योंग, 2013:
केन्या में जन्मी अफ्रीकी कलाकार लुपिता न्योंग को '12 ईयर्स अ स्लेव' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के पुरस्कार से नवाजा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement