Advertisement

ऑस्कर में इन फिल्मों को मिली एंट्री, रेस से बाहर हुई रणवीर-आलिया की गली बॉय

फिल्म की बात करें तो बता दें कि गली बॉय को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था. गली बॉय में रणवीर सिंह ने मुराद का किरदार निभाया था.

गली बॉय पोस्टर गली बॉय पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय 92वें अकादमी अवॉर्डस के लिए चुनी गई थी. भारत की ओर से फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में ऑस्कर के लिए भेजा गया था. ये खबर सुनने के बाद फैंस काफी खुश थे. लेकिन अब फिल्म गली बॉय ऑस्कर की अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की केटेगरी से बाहर हो गई है.

Advertisement

ऑस्कर के लिए इंटरनेशनल फीचर फिल्म की लिस्ट में शामिल हैं ये फिल्में...

ऑस्कर के लिए इंटरनेशनल फीचर फिल्म की लिस्ट में द पेंटेड वर्ड (Czech Republic), ट्रूथ एंड जस्टिस (Estonia), Les Misérables (France), Those Who Remained (Hungary), हनीलैंड (North Macedonia), Corpus Christi (Poland), Beanpole (Russia), Atlantics (Senegal), (Parasite South Korea) and पैन एंड ग्लोरी (Spain) फिल्में शामिल हैं.

गली बॉय को मिले ये अवॉर्ड

गली बॉय को काफी पसंद किया गया है. फिल्म को इससे पहले बेस्ट एशियन फिल्म कैटेगरी में NETPAC अवॉर्ड मिला था. ये अवॉर्ड समारोह साउथ कोरिया में आयोजित हुआ था. वहीं, इस साल अगस्त में मेलबर्न में हुए इंडियन फेस्टिवल में गली बॉय को बेस्ट फिल्म का खिताब मिला था.

फिल्म गली बॉय क्या था रणवीर का किरदार?

फिल्म की बात करें तो बता दें कि गली बॉय को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था. गली बॉय में रणवीर सिंह ने मुराद का किरदार निभाया था. मुराद एक रैपर होता है, जो अपने सामाजिक-आर्थिक हालात से ऊपर उठकर स्टार बनना चाहता है. ये फिल्म स्ट्रीट रैपर डिवाइन और नेजी से प्रेरित थी. फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट के अलावा कल्कि कोचलीन, सिद्धांत चतुर्वेदी भी अहम रोल में थे.

Advertisement

बता दें कि पिछले साल विलेज रॉकस्टार को भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजा गया था. हालांकि, फिल्म बाद में रेस से बाहर हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement