Advertisement

300 Cr कमाने में पद्मावत को लगे 50 दिन, जानें 5 और फिल्मों के आंकड़े

पद्मावत 2018 की पहली फिल्म है जिसने 200 करोड़ का बेंच मार्क क्रॉस किया था. अब 300 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म भी बन गई है.

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
अनुज कुमार शुक्ला
  • ,
  • 16 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

कमाई के लिहाज से बॉलीवुड के लिए इस साल मार्च पहले हफ्ते तक का महीना बेहद शानदार रहा. 25 जनवरी को भारी विवादों के बाद संजय लीला भंसाली की पद्मावत रिलीज हुई थी. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की मुख्य भूमिकाओं से सजी फिल्म ने 300 करोड़ कमा लिए हैं. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को 300 करोड़ कमाने में 50 दिन लग गए. शाहिद कपूर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement

ये कलेक्शन हिंदी, तमिल और तेलुगु बॉक्स ऑफिस के हैं. पद्मावत 2018 की पहली फिल्म है जिसने 200 करोड़ का बेंच मार्क क्रॉस किया था. अब 300 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म भी बन गई है. पद्मावत दो राज्यों में रिलीज नहीं हो पाई थी.

हफ्ता दर हफ्ता पद्मावत ने ऐसे की कमाई

पहला हफ्ता : 166.50 करोड़

दूसरा हफ्ता : 69.50 करोड़

तीसरा हफ्ता : 31.75 करोड़

चौथा हफ्ता : 14.17 करोड़

पांचवां हफ्ता : 7.54 करोड़

छठवां हफ्ता : 6.98 करोड़

सातवां हफ्ता : 3.82 करोड़

कुल : 300.26 करोड़

ये आंकड़े भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगु बॉक्स ऑफिस के हैं.

300 करोड़ क्लब में सलमान की तीन फ़िल्में

भारत में 300 करोड़ कमाने वाली पद्मावत छठवीं फिल्म है. इससे पहले आमिर खान की पीके (2014) और दंगल (2016), सलमान खान की बजरंगी भाईजान (2015), सुल्तान (2016), टाइगर जिंदा है (2017) के नाम ये रिकॉर्ड था. बाहुबली 2 (2017) 500 करोड़ कमाने वाली एकमात्र फिल्म है. हालांकि ये फिल्म हिंदी में डब थी. 

Advertisement

पद्मावत के बाद कमाई के मामले में साल की दूसरी बड़ी फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' है. आइए जानते हैं अब तक की दूसरी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन...

#1. सोनी के टीटू की स्वीटी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की ओवरसीज कमाई को मिला लिया जाए तो ये फिल्म पहले ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. फिल्म अब सिर्फ भारतीय बाजार में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर है. फिल्म ने पहले हफ्ते 45.94 करोड़, दूसरे हफ्ते 29.77 करोड़, तीसरे हफ्ते में अब तक 17.93 करोड़ रुपये की कमाई की है. भारत में अब तक फिल्म की कुल कमाई 93.64 करोड़ रुपये है. करीब 24 करोड़ की लागत में बनी ये फिल्म ब्लॉक बस्टर है.

#2. परी ने वसूली लागत

मार्च के पहले हफ्ते में होली वीकेंड पर रिलीज हुई परी का कलेक्शन भी शानदार रहा. फिल्म ने पांच दिन में ही अपनी लागत वसूल ली थी. इसका बजट करीब 18 करोड़ रुपये था. तरण आदर्श ने जो आंकड़े शेयर किए हैं उसके मुताबिक़ परी ने भारतीय बाजार में अब तक 22.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. उम्मीद है कि फिल्म अभी आगे भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई करे. इसे हिट माना जा रहा है.

Advertisement

#3. हेट स्टोरी

ये फिल्म पिछले हफ्ते रिलीज हुई थी. मात्र 18 करोड़ में बोल्ड सब्जेक्ट पर बनी फिल्म ने अपनी लागत वसूल ली है. ये फिल्म अब तक 20.04 करोड़ रुपये कमा चुकी है. फिल्म ने पहले दिन 3.76 करोड़, दूसरे दिन 4.19 करोड़, तीसरे दिन 4.62 करोड़, चौथे दिन 2.09 करोड़, पांचवे दिन 2.10 करोड़, छठे दिन 1.85 करोड़ और सातवें दिन 1.43 करोड़ का कलेक्शन किया. अभी फिल्म के और कमाई की संभावना है.

#4. पैडमैन

सामाजिक मुद्दे पर बनी अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन ने अब तक करीब 81.10 करोड़ रुपये कमाए हैं. 100 करोड़ के बेंच मार्क को हासिल करना फिल्म के लिए अब काफी मुश्किल नजर आ रहा है. ये फिल्म फरवरी में रिलीज हुई थी.

#5. अय्यारी

बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिहाज से नीरज पांडे की फिल्म अय्यारी बहुत बेहतर साबित नहीं हुई. फिल्म से काफी उम्मीदे थीं लेकिन मनोज वाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के दमदार अभिनय के बावजूद ये रिलीज के तीसरे हफ्ते तक महज 18.14 करोड़ पर सिमट गई. 16 फरवरी को सोलो रिलीज हुई अय्यारी को हॉलीवुड की 'ब्लैक पैंथर' से काफी नुकसान पहुंचा. दुनियाभर में जमकर कमाई करने वाली ब्लैक पैंथर ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड में करीब 43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

Advertisement

#6. चीन में बजरंगी भाईजान

दो हफ्ते पहले भारत में सुपरहिट रही बजरंगी भाईजान ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर भी बढ़िया कलेक्शन किया है. दो हफ्ते में इस फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा छू लिया. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ इस फिल्म ने अब तक कुल 31.09 मिलियन यानी करीब 201.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement