Advertisement

पद्मावत देखकर तालियां बजाईं, पर करणी सेना ने रोकी इंदौर में रिलीज

फिल्म 'पद्मावत' का इंदौर में गुरुवार को विशेष शो रखा गया था लेकिन करणी सेना के विरोध के बाद शो को टाल दिया गया.

पद्मावत पद्मावत
ऋचा मिश्रा
  • ,
  • 08 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

फिल्म 'पद्मावत' का इंदौर में गुरुवार को विशेष शो रखा गया था लेकिन करणी सेना के विरोध के बाद शो को टाल दिया गया. फिल्म देखने के बावजूद करणी सेना अपने इस आरोप पर अड़ी है कि इसमें इतिहास से छेड़-छाड़ की गयी है. फिल्म वितरकों के संगठन सेंट्रल सर्किट सिने एसोसिएशन के निदेशक ओपी गोयल ने कहा कि इंदौर में आज पद्मावत की रिलीज टाल दी गयी है. फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि इसे स्थानीय स्तर पर कब रिलीज किया जायेगा.

Advertisement

जब यह पूछा गया कि फिल्म की रिलीज क्यों टाल दी गई? तो उन्होंने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया. गोयल ने कहा कि इंदौर में पद्मावत की रिलीज का मामला फिलहाल स्थगित हो गया है.

पद्मावत देखकर करणी सेना ने बजाई तालियां

बता दें शहर के एक सिनेमाघर में करणी सेना के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिये  बुधवार रात विशेष शो आयोजित किया गया था. शो के दौरान दर्शकों ने फिल्म के कुछ दृश्यों पर खुश होकर ताली बजाई गईं. इन सबके बावजूद पद्मावत को रिलीज की अनुमति नहीं दी गई. करणी सेना के प्रदेश प्रभारी रघु परमार ने संवाददाताओं से कहा, इस फिल्म में इतिहास के साथ छेड़-छाड़ की गई  है. फिल्म में चित्तौड़ के राजा रतन सिंह का किरदार (अलाउद्दीन खिलजी के मुकाबले) काफी कमजोर दिखाया गया है, जबकि इन राजपूत शासक का व्यक्तित्व काफी शक्तिशाली था. उन्होंने कहा, फिल्म में दिखाया गया है कि रानी पद्मावती अपने पति को खिलजी की कैद से छुड़ाने दिल्ली गयी थीं, जबकि इतिहास में इस घटना का कोई नहीं है. परमार ने कहा, हम भंसाली को चेतावनी देते हैं कि वह इतिहास से छेड़छाड़ कर फिल्में बनाना बंद करें.

Advertisement

25 जनवरी रिलीज हुई फिल्म

"पद्मावत" देश के अन्य राज्यों में 25 जनवरी को ही परदे पर उतर चुकी है. मध्यप्रदेश सरकार ने सिनेमा उद्योग को भरोसा दिलाया है कि सूबे में इस फिल्म के प्रदर्शन के दौरान पर्याप्त पुलिस सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. इसके बावजूद राज्य के प्रमुख केंद्रों में इसे अब तक परदे पर नहीं उतारा गया है. सिनेमा उद्योग के जानकारों का कहना है कि अक्षय कुमार की प्रमुख भूमिका वाली "पैडमैन" 9 फरवरी को परदे पर उतरने जा रही है, इस कारण भी स्थानीय स्तर पर "पद्मावत" की कारोबारी मुश्किलें बढ़ गयी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement