Advertisement

अब पाकिस्तान में खिलजी पर बवाल, फिर से रिव्यू होगी पद्मावत

भारत में विरोध झेलने के बाद पद्मावत को अब पाकिस्तान में भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान की सेंसर बोर्ड इस फिल्म को फिर से रिव्यू करेगी.

पद्मावत में रणवीर सिंह पद्मावत में रणवीर सिंह
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

भारत के बाद अब पाकिस्तान में भी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का विरोध हो रहा है. करीब दो हफ्ते पहले सेंसर की मंजूरी के बाद पाकिस्तान में फिल्म रिलीज की गई थी. अब फिल्म में मुसलमानों की गलत छवि दिखाने के लिए लाहौर हाई कोर्ट में फिल्म पर बैन लगाने के लिए याचिका दायर की गई है, जिसके बाद पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड को एक बार फिर से फिल्म का रिव्यू करने को कहा गया है.

Advertisement

पंजाब सेंसर बोर्ड फिल्म को फिर से रिव्यू करेगी और इसके लिए पूरे बोर्ड को मीटिंग के लिए बुलाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, 'हालांकि पंजाब सेंसर बोर्ड की तरफ से लिखित ऑर्डर नहीं मिला है, लेकिन यह बात तब सामने आई जब सदस्यों को फुल बोर्ड मीटिंग के लिए लेटर मिला. पद्मावत को रिव्यू करने के लिए फुल बोर्ड मीटिंग बुलाई गई है. फिल्मों के सीन और डायलॉग देखने के बाद फिल्म के बैन पर फैसला लिया जाएगा.'

Box Office:पद्मावत ने लगाई डबल सेंचुरी, कमाई 200 करोड़ पार

भारत में भी हो चुका है विरोध

इसके पहले भारत में भी फिल्म को लेकर जबरदस्त विरोध किया गया था. श्री राजपूत करणी सेना का कहना था कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है और फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच ड्रीम सीक्वेंस भी है. श्री राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने भंसाली और दीपिका पादुकोण को जान से मारने की धमकी भी दे दी थी. हालांकि कुछ दिनों पहले श्री राजपूत करणी सेना- महाराष्ट्र ने चिट्ठी लिख अपने विरोध को वापस ले लिया. भारत में फिल्म को चार राज्यों में बैन कर दिया गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद फिल्म से  बैन को हटा लिया गया था. हालांकि मन्टी प्लैक्स संगठनों के पीछे हटने के बाद फिल्म राजस्थान, गोवा, मध्य प्रदेश और गुजरात में रिलीज नहीं हुई.

Advertisement

पद्मावत ने तोड़ा टाइगर जिंदा है का रिकॉर्ड

'पद्मावत' बॉक्स-ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने अभी तक भारत में 225.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर लीड रोल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement