Advertisement

शादी के सवाल पर बोलीं सोनम, रणवीर और रणबीर से पूछो कब करेंगे?

शादियों के सीजन में रोजाना बॉलीवुड से किसी सेलेब्स के शादी करने की खबरें आ रही हैं. हालिया चर्चा सोनम कपूर और उनके बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के बारे में हो रही है.

सोनम कपूर, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह सोनम कपूर, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह
ऋचा मिश्रा
  • ,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

शादियों के सीजन में रोजाना बॉलीवुड से किसी सेलेब्स के शादी करने की खबरें आ रही हैं. हालिया चर्चा सोनम कपूर और उनके बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के बारे में हो रही है. सोनम कपूर से मीडिया ने इस खबर की पुष्ट‍ि करने के लिए सवाल किए. तो उन्होंने सीधा बोल दिया, आप सब लोगों को मेरी शादी पर सवाल क्यों करने होते हैं. कोई रणवीर सिंह और रणबीर कपूर से शादी के बारे में सवाल क्यों नहीं करता?

Advertisement

इन दिनों सोनम कपूर से यह सवाल लगातार कई कांफ्रेंस में पूछा जा रहा है. पिछले दिनों भी उन्होंने नाराज होकर कहा था कि मैं यहां 10 सालों से इंडस्ट्री में बनी हुई हूं. अच्छा होगा आप मुझसे प्रोफेशनल सवाल करें, पर्सनल नहीं.

शादी के सवाल पर सोनम कपूर ने जोड़े हाथ...

इस जवाब के बाद बात संभालने के लिए सोनम की पीआरटीम फौरन सामने आ गई थी. पर्सनल लाइफ पर मीडिया के सवालों से सोनम काफी परेशान दिखीं. सोनम कपूर और उनके ख़ास दोस्त आनंद आहूजा के इस वर्ष अप्रैल में शादी करने की अचानक आई ख़बरों ने बी-टाउन में हलचल मचा दी थी.

जोधपुर में बॉयफ्रेंड संग शादी रचाएंगी सोनम कपूर? ऐसी हैं तैयारियां

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, यह कपल अपने रिश्ते को एक लेवल आगे ले जाने की प्लानिंग में है. ताजा जानकारी के मुताबिक ये लवबर्ड इस साल अप्रैल में शादी करने वाला है. सूत्रों के अनुसार, सोनम और आनंद की शादी को काफी प्राइवेट रखा जाएगा. फंक्शन में करीबन 300 लोग शामिल होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement