Advertisement

2018 की सबसे विवादित फिल्म बन गई थी भंसाली की पद्मावत, मिले 3 नेशनल अवॉर्ड

66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हो गया है. सिनेमा की विभिन्न कैटेगरी में साल 2018 की श्रेष्ठ फरफॉर्मेंस की घोषणा की गई. इस खास कार्यक्रम का आयोजन शास्त्री भवन के फर्स्ट फ्लोर के PIB कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया.

पद्मावत से दीपिका पादुकोण का लुक पद्मावत से दीपिका पादुकोण का लुक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हो गया है. सिनेमा की विभिन्न कैटेगरी में साल 2018 की श्रेष्ठ फरफॉर्मेंस की घोषणा की गई. इस खास कार्यक्रम का आयोजन शास्त्री भवन के फर्स्ट फ्लोर के PIB कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया.

फीचर फिल्मों के 31 श्रेणियों में और 23 गैर फीचर फिल्मों की कैटेगरी में अवॉर्ड की अनाउंसमेंट हुई. साल 2018 की सबसे विवादित फिल्मों में से एक रही संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी "पद्मावत" को कई अलग अलग कैटेगरी में कई नेशनल अवॉर्ड मिले. बताते चलें कि पद्मावत में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.

Advertisement

1- बेस्ट कोरियोग्राफी: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के बेहद चर्चित गाने घूमर को बेस्ट कोरियोग्राफी की कैटेगरी में अवॉर्ड मिला. फिल्म के गाने में दीपिका पादुकोण ने ट्रेडिशनल आउटफिट में शानदार डांस किया था. ये अवॉर्ड क्रुति महेश मिद्या और ज्योदी डी तोमर को मिला.

2- बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- साल 2018 में बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड भी संजय लीला भंसाली के हाथ लगा है. फिल्म पद्मावत में म्यूजिक देने के लिए भंसाली को नेशनल अवॉर्ड मिला है.

3- बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड:  पद्मावत फिल्म के गानों को लोगों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में 'बिनते दिल' गाने वाले अरिजीत सिंह को बेस्ट मेल सिंगर की कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिला है.

पद्मावत की बात करें तो फिल्म 26 जनवरी, 2018 को रिलीज हुई थी. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने महारानी पद्मावती का रोल प्ले किया था जबकि शाहिद कपूर महारावल रतन सिंह के रोल में थे. फिल्म में सबसे ज्यादा ध्यान किसी ने आकर्षित किया था को वो थे अलाउद्दीन खिलजी के रोल में रणवीर सिंह थे.

Advertisement

करणी सेना और कुछ संगठनों ने फिल्म का लंबा विरोध किया था जिसके बाद फिल्म को नए टाइटल के साथ रिलीज किया गया था.

संजय लीला भंसाली ने 1996 में फिल्म खामोशी से फिल्म डायरेक्शन में कदम रखा था. 1999 में हम दिल दे चुके सनम, 2002 में देवदास, 2005 में ब्लैक जैसी फिल्में बनाईं. इसके अलावा सांवरिया, गुजारिश, गोलियों की रासलीला रामलीला और बाजीराव मस्तानी जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं.

देवदास, ब्लैक और बाजीराव मस्तानी के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. जबकि मैरीकॉम और ब्लैक के लिए उन्हें श्रेष्ठ निर्माता का नेशनल अवॉर्ड मिला है. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. म्यूजिक डायरेक्शन की बात करें तो वे गुजारिश, गोलियों की रासलीला-रामलीला, पद्मावत, बाजीराव मस्तानी और मलाल जैसी फिल्मों में भंसाली ने म्यूजिक दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement