Advertisement

चाचा को मारकर बना था सुल्तान, क्या सच्ची है अलाउद्दीन के 'बाइसेक्सुअल' होने की कहानी?

संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म 'रानी पद्मावती' का पहला पोस्टर आ गया है. मेकर्स ने गुरुवार को अलग-अलग पोस्टर जारी किए. इतिहास की कहानी पर बनने वाली फिल्म से अबतक कई विवाद जुड़ गए हैं.

रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म 'रानी पद्मावती' का पहला पोस्टर आ गया है. मेकर्स ने गुरुवार को अलग-अलग पोस्टर जारी किए. इतिहास की कहानी पर बनने वाली फिल्म से अबतक कई विवाद जुड़ गए हैं.

कहानी तीन किरदारों रानी पद्मावती, अलाउद्दीन खिलजी और राजा रावल रत्न सिंह पर आधारित है. माना जाता है कि अलाउद्दीन, रानी पद्मावती की खूबसूरती पर आशक्त था और उन्हें पाने के लिए चित्तौडगढ़ पर हमला कर दिया था. सुल्तान से बचने के लिए कई राजपूत महिलाओं के साथ रानी पद्मावती ने जौहर कर लिया था.

Advertisement

भंसाली की फिल्म में पद्मावती का रोल दीपिका पादुकोण कर रही हैं जबकि रणवीर सिंह अलाउद्दीन की भूमिका में हैं. पद्मावती के पति रावल रत्न सिंह का रोल शाहिद कपूर ने किया है. अलाउद्दीन के करीबी मलिक काफूर का रोल जिम कर रहे हैं. फिल्म में अलाउद्दीन के जीवन से जुड़ी अनसुने किस्सों को पर्दे पर दिखाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. इन्ही में से एक उसकी रंगीन मिजाजी और बाइसेक्सुअल नेचर है.

पद्मावती: ये है नवरात्रि के पहले दिन पोस्टर आउट करने की वजह

किसके साथ था बाइसेक्सुअल संबंध?

अपने चाचा को मारकर दिल्ली का सुल्तान बनने वाले अलाउद्दीन के बारे में माना जाता है कि वह बाईसेक्सुअल था. मलिक काफूर से उसके बेहद नितांत और नजदीकी संबंध थे. चर्चा है कि भंसाली की फिल्म में कफूर और अलाउद्दीन के प्रणय दृश्य शामिल किया गया है.

Advertisement

गुलाम था कफूर

मलिक कफूर को एक गुलाम बताया गया है. उसे गुजरात की जीत के बाद अलाउद्दीन ने 1000 दीनार देकर खरीदा था. कुछ किताबों में दावा है कि अलाउद्दीन के हरम में कई पुरुष थे. तारीख-ए-फिरोजशाही जैसी किताबों में कफूर के साथ अलाउद्दीन के संबंधों का जिक्र किया गया है. खिलजी को बिना दाढ़ी वाले पुरुष पसंद थे. दावों की मानें तो अलाउद्दीन कफूर की खूबसूरती का दीवाना था.

जब 'गुंडों' ने भंसाली से की हाथापाई, रद्द करनी पड़ी थी पद्मावती की शूटिंग

रची अलाउद्दीन के हत्या की साजिश

बाद में अलाउद्दीन एन कफूर को अपनी सेना में कमांडर बना दिया था. उसने कई हमलों में अलाउद्दीन की सेना का नेतृत्व किया था. उसने 1305 में मंगोलों को हराया था. सुल्तान के लिए दक्षिण भारत के सफल अभियानों का भी नेतृत्व किया था. कुछ किताबों में यह भी जिक्र है कि कफूर ने खिलजी के मौत की साजिश भी रची.

दिसंबर में रिलीज होगी फिल्म

पद्मावती के रिलीज की तारीख सामने आ गई है. साल के आखिरी महीने में रिलीज होने वाली फिल्म देखकर ही पता चलेगा कि अलाउद्दीन के व्यक्तित्व को भंसाली पर्दे पर किस तरह दिखा रहे हैं. वैसे फिल्म में पद्मावती और अलाउद्दीन के कथित प्रेम दृश्यों का विवाद भी सामने आ चुका है. इसे लेकर राजस्थान में करनी सेना ने तोड़फोड़ और भंसाली के साथ हाथापाई भी की थी. बाद में भंसाली ने फिल्म की शूटिंग कैंसल कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement