Advertisement

Box Office:पद्मावत ने लगाई डबल सेंचुरी, कमाई 200 करोड़ पार

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' ने शुरुआती मिलीजुली प्रतिक्रिया के बाद बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई करती जा रही है.

दीप‍िका दीप‍िका
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' ने शुरुआती मिलीजुली प्रतिक्रिया के बाद बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई करती जा रही है. फिल्म ने रिलीज के बाद से भारत में 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की सह निर्माता कंपनी वायाकॉम मोशन18 पिक्चर्स के अनुसार 'पद्मावत' ने चार फरवरी तक 212.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Advertisement

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म ने 25 जनवरी को रिलीज होने के बाद पहले सप्ताहांत में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के अभिनय से सजी फिल्म 16वीं सदी के कवि मलिक मोहम्मद जायसी के अवधी महाकाव्य 'पद्मावत' पर आधारित है. राजस्थान में श्री राजपूत करणी सेना ने फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ और राजपूतों के सम्मान को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाकर फिल्म का विरोध किया था.

रिलीज होने के बाद फिल्म को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है। कुछ लोग जहां इसके उत्कृष्ट दृश्य संयोजन और कलाकारों के बेहतरीन कला प्रदर्शन की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग जौहर का महिमामंडन करने और अलाउद्दीन खिलजी को शैतान के रूप में दिखाए जाने के कारण फिल्म की आलोचना कर रहे हैं.

Advertisement

राजस्थान में रिलीज होगी पद्मावत, जोधपुर में आज स्पेशल स्क्रीनिंग

तमाम विरोधों के बाद पद्मावत मेकर्स के लिए राजस्थान से राहत भरी खबर आई है. जोधपुर में संजय लाली भंसाली की फिल्म पद्मावत के लिए आज स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है. यह स्पेशल स्क्रीनिंग चार लोगों के लिए हैं. जिसमें हाईकोर्ट के जज जस्टिस संदीप मेहता और स्टाफ मेंबर शामिल होंगे. यह पीरियड फिल्म सोमवार को 8 बजे जोधपुर के Inox मॉल में हाई सिक्योरिटी के बीच दिखाई जाएगी. सिनेमाहॉल के ऑनर को स्पेशल पासवर्ड दिया गया है. इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि फिल्म का केवल एक ही शो ऑर्गनाइज हो.

पद्मावत ने तोड़ा टाइगर जिंदा है का रिकॉर्ड

यह स्पेशल स्क्रीनिंग डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की उस अर्जी पर रखी गई है जिसमें उन्होंने फिल्म के लीड एक्टर्स और अपने खिलाफ दायर याचिक को रद्द करने की मांग की है. मार्च 2017 को यह FIR डीडवाना पुलिस स्टेशनल में दर्ज कराई गई थी. FIR में वीरेंद्र सिंह और नागपाल सिंह नामक शख्स ने एतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करने और रानी पद्मावती की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement