Advertisement

पद्मावती: विरोधियों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग को तैयार हैं निर्माता

पद्मावती फिल्म के मेकर्स विरोधियों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग करने को तैयार हो गए हैं. उनका कहना है कि सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद विरोधियों को फिल्म दिखाएंगे.

शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती विवाद में एक नया मोड़ आया है. फिल्म के मेकर्स विरोधियों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग करने को तैयार हो गए हैं. उनका कहना है कि सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद विरोधियों को फिल्म दिखाएंगे.

रिपोर्ट के अनुसार, वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अजीत आंध्रे ने सोमवार को कहा कि फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ होने की खबर गलत है. हमें सेंसर से फिल्म पास होने के बाद इसकी स्क्रीनिंग कराने में कोई दिक्कत नहीं है. हम चाहेंगे कि विरोधियों का संदेह खत्म हो. खिलजी और पद्मावती के ड्रीम सीक्वेंस की खबर बेबुनियाद है. ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा, CBFC को पिछले हफ्ते फिल्म सौंप चुके हैं.

Advertisement

पद्मावती पर बोले सलमान- भंसाली की फिल्म में कभी कुछ गलत नहीं होता

वहीं फिल्म के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर शाहिद कपूर ने कहा, कोई भी विचार रखने से जरूरी है पहले फिल्म को देखना. विरोधी पहले फिल्म देखें फिर अपनी प्रतिक्रिया दें. हमने सभी की भावनाओं और हितों को ध्यान में रखते हुए फिल्म बनाई है. हम सभी की भावनाओं का सम्मान करते हैं.

पद्मावती विवाद में बॉलीवुड भी भंसाली को सपोर्ट कर रहा है. सलमान खान ने कहा कि भंसाली की फिल्म में कभी कुछ गलत नहीं होता. वे अच्छी फिल्में बनाते हैं. वहीं डायरेक्टर्स एसोसिएशन सहित 5 फिल्म संगठन ने मिलकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह से फिल्म रिलीज के मामले में दखल की अपील की है. डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने फिल्म को लेकर हो रहे विरोध के खिलाफ 16 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. इस दौरान मुंबई में शाम 4 बजे से 4:15 के बीच कहीं भी शूटिंग नहीं होगी.

Advertisement

खि‍लजी नहीं था पद्मावती का दीवाना, कहा मेरे पास हैं 1600 खूबसूरत पत्नियां

डायरेक्टर्स एसोसिएशन से जुड़े अशोक पंडित ने कहा, ये विरोध का हमारा तरीका है. पांच संगठन ने मिलकर भंसाली के पक्ष में अभिव्यक्त‍ि की आजादी के लिए अपील की है. हम इस बात से दुखी है कि हमें आरोपी बनाया गया और दुव्यर्वहार किया गया. हमेशा से निर्देशकों को परेशान किया जाता रहा है. लेकिन आज हम सब साथ हैं. अब फैसला लेना जरूरी हो गया है. जो भंसाली के साथ हो रहा है, उससे पूरी इंडस्ट्री निशाने पर आ गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement