Advertisement

पद्मावती: रिव्यू के लिए CBFC ने पूर्व राजपरिवार को न्योता भेजा, वंशज ने पूरी फिल्म पर उठाए सवाल

सेंसर बोर्ड(सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टीफिकेशन) फिल्म रिव्यू के लिए एक कमेटी का गठन कर रहा है. सेंसर बोर्ड ने राजस्थान के पूर्व राज परिवार को भी शामिल होने का न्यौता भेजा है.

पद्मावती में दीपिका पादुकोण पद्मावती में दीपिका पादुकोण
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म पद्मावती की रिलीज को लेकर नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. अाज तक को मिली जानकारी के मुताबिक, सेंसर बोर्ड (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टीफिकेशन) फिल्म रिव्यू के लिए एक कमेटी का गठन कर रहा है. सेंसर बोर्ड ने राजस्थान के पूर्व राज परिवार को भी शामिल होने का न्यौता भेजा है. विवादों की वजह से दिसंबर में फिल्म की रिलीज टाल दी गई थी. अब कुछ रिपोर्ट्स में मार्च अंत तक फिल्म रिलीज करने की बात सामने आ रही हैं.

Advertisement

'पद्मावती रिलीज हुई तो शूर्पणखा की तरह काट देंगे दीपिका की नाक'

सेंसर बोर्ड के न्यौते पर पद्मावती के वशंज क्या बोले?

जानकारी के मुताबिक़ चेयरमैन प्रसून जोशी ने पद्मावती के वंशज और मेवाड़ पूर्व राजघराने के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ को कमेटी में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. लेकिन कमेटी का हिस्सा बनने से पहले ही विश्वराज सिंह ने सेंसर बोर्ड की कार्य प्रणाली पर कई सवाल उठाए हैं. विश्वराजसिंह ने अभी तक कमेटी में शामिल होने की स्वीकृति नहीं दी हैं. जानकारी के मुताबिक कमेटी में आने से पहले वो प्रसून जोशी से कुछ सवालों के जवाब जानना चाहते हैं.

क्या है पद्मावती के वशंज विश्वराज सिंह का सवाल

दरसअल, रानी पद्मावती के वंशज विश्वराज सिंह ने कुछ दि‍न पहले प्रसून जोशी को दो पत्र लिख थे. प्रसून को भेजे दो खतों में विश्वराज सिंह ने फिल्म में पद्मावती को लेकर दो सवाल पूछे थे. जिनका जवाब नहीं मिला. सूत्रों के मुताबिक़ प्रसून ने विश्वराज को फोन कर कमेटी में शामिल होने का निमंत्रण दिया था.

Advertisement

भंसाली की पद्मावती को ब्रिटेन ने पास किया, पर रिलीज नहीं करना चाहते हैं निर्माता

इस बारे में विश्वराज ने बताया कि कमेटी में शामिल होना या नहीं होना बाद की बात है. फिल्म के पांच मिनट का जो अंश सामने आया है उसमें सुधार नहीं हो पा रहा तो दो घंटे की फिल्म में कैसे सुधार हो पाएगा? उन्होंने सवाल उठाए कि बिना सर्टिफिकेशन के मेकर्स की ओर से रिलीज डेट जारी कर देना और अब समीक्षा कमेटी के जरिए बदलाव की बात कहना कितना सही होगा?

कब रिलीज होगी पद्मावती ?

फिल्म को लेकर लंबे समय से हंगामा है. आरोप है कि संजय लीला भंसाली ने पद्मावती के व्यक्तित्व को तोड़ा-मरोड़ कर पेश किया है. विवाद की वजह से 12 दिसंबर को प्रस्तावित फिल्म सेंसर में अटक गई और इसकी रिलीज डेट टालनी पड़ी. दरअसल, मेकर्स की ओर से 17 नवंबर को सेंसर बोर्ड को फिल्म की कॉपी सौंपी गई थी. निर्माताओं की ओर से सेंसर को जो डॉक्युमेंट भेजे गए थे उसमें कई तरह की खामियां थी. अब चर्चा है कि अगर फिल्म मार्च तक रिलीज हो सकती है. हालांकि अभी सेंसर को इसे पास करना है. पद्मावती को लेकर विवाद भी शांत नहीं हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement