Advertisement

FilmWrap:भंसाली पर तेजाब फेंकने की धमकी, 700 साल बाद सामने आया पद्मिनी का वंशज

संजय लीला भंसाली को दी गई तेजाब फेंकने की धमकी, 700 साल बाद सामने आया पद्मिनी का वंशज, प्रियांक की एक्स गर्लफ्रेंड बोली- उसे हर शो में लड़की चाहिए, B'DAY पर कैमरे के सामने चुलबुले अंदाज में दिखीं आराध्या, 12 Cr की कार से चलने वाले शाहरुख ममता की सैंट्रो से पहुंचे एयरपोर्ट.

संजय लीला भंसाली, दीपिका पादुकोण संजय लीला भंसाली, दीपिका पादुकोण
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

संजय लीला भंसाली को दी गई तेजाब फेंकने की धमकी, 700 साल बाद सामने आया पद्मिनी का वंशज, प्रियांक की एक्स गर्लफ्रेंड बोली- उसे हर शो में लड़की चाहिए, B'DAY पर कैमरे के सामने चुलबुले अंदाज में दिखीं आराध्या, 12 Cr की कार से चलने वाले शाहरुख ममता की सैंट्रो से पहुंचे एयरपोर्ट.

पद्मावती पर बवाल बढ़ा, सिर काटने पर इनाम के बाद भंसाली पर तेजाब फेंकने की धमकी

Advertisement

भंसाली की फिल्म पद्मावती की प्रस्तावित रिलीज डेट नजदीक आते ही विवाद चरम पर पहुंचता जा रहा है. सिनेमाघर जलाने, जान से मारने और हिंसा फैलाने की धमकी दी जा रही है. यूपी सरकार ने भी विवाद को लेकर दावा कि लोगों में गुस्सा है. निकाय चुनाव के मद्देनजर यूपी में फिल्म रिलीज होने से अशांति फैल सकती है. इस बीच मेरठ में एक राजपूत नेता ने संजय लीला भंसाली के खिलाफ फरमान जारी किया. उसने कहा, जो भंसाली का सिर काट कर लाएगा उसे पांच करोड़ इनाम मिलेगा. ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होनी प्रस्तावित है. लेकिन फिल्म के सिनेमाघर तक पहुंचने में तकनीकी संकट भी सामने आ रहे हैं

700 साल बाद सामने आया पद्मिनी का वंशज, पूछा- कहानी झूठ तो मेरा वजूद कैसे

'पद्मावती' का विरोध कर रहे करणी सेना के चीफ लोकेंद्र सिंह ने खुद को पद्मावती की 37वीं पीढ़ी का वंशज बताया है. उन्होंने कहा, 'सेंसर बोर्ड को कोई अधिकार नहीं कि वह ऐसी फिल्म को पास करे जिसमें लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है. हमें कब तक इन सब चीजों को सहन करना होगा. यह कहा जा रहा है कि कोई पद्मावती नहीं थी. अगर ऐसा है तो मैं कहां से आया? मैं पद्मावती की 37वीं पीढ़ी का वंशज हूं.'

Advertisement

12 Cr की कार से चलने वाले शाहरुख ममता की सैंट्रो से पहुंचे एयरपोर्ट

बॉलीवुड के किंग खान हाल ही में कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में गेस्ट बनकर पहुंचे थे. इवेंट के बाद सीएम ममता बनर्जी शाहरुख को अपनी सैंट्रो कार में एयरपोर्ट छोड़ने आई थीं. ममता आगे बैठी थीं तो शाहरुख पीछे वाली सीट पर थे. दरअसल, ममता अपनी कार में हमेशा आगे ही बैठती हैं. एयरपोर्ट पर कार से उतरते वक्त एक्टर ने ममता के पैर भी छुए थे. दोनों की यह राइड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

Bigg Boss: प्रियांक की एक्स गर्लफ्रेंड बोली- उसे हर शो में लड़की चाहिए

बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा की गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल ने उनके और बेनाफ्शा सूनावाला के बीच में बढ़ती नजदीकियों की वजह से ब्रेकअप कर लिया था. अब एक बार फिर से दिव्या ने प्रियांक को लेकर कहा कि उन्हें हर शो में एक लड़की चाहिए होती है.

B'DAY पर कैमरे के सामने चुलबुले अंदाज में दिखीं आराध्या, PHOTOS

16 नवंबर को ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन की लाडली आराध्या का जन्मदिन था. वह अब 6 साल की हो गई हैं. बेटी के इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए अभि-ऐश ने मुंबई के एक होटल में बर्थडे पार्टी का आयोजन किया. जिसमें परिवार के सभी लोग मौजूद थे. पार्टी में जाते हुए आराध्या अपने मम्मी पापा के साथ कैमरे में कैद हुई. जिस दौराने वह कैमरे के साथ मस्ती करती हुई दिखी. उनके इस चुलबुले अंदाज के फैंस दीवाने हो रहे हैं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement