Advertisement

पागलपंती: फिल्म के प्रमोशन के बीच अनिल कपूर-जॉन अब्राहम ने की पुलकित से मस्ती

ये वीडियो एक शूट के बीच का है. इसमें अनिल कपूर और जॉन अब्राहम कुर्सी पर बैठे हुए हैं और वह पुलकित सम्राट से बैठने के लिए कहते हैं. पुलकित जैसे ही कुर्सी पर बैठते हैं तो वह नीचे गिर जाते है.

जॉन अब्राहम ने ऐसे की मस्ती जॉन अब्राहम ने ऐसे की मस्ती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

मल्टीस्टारर फिल्म पागलपंती रिलीज होने वाली है. फिल्म की स्टारकास्ट अभी प्रमोशन में बिजी है. पागलपंती में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर और पुलकित सम्राट नजर आएंगे. रिलीज और प्रमोशन के बीच स्टार्स की मस्ती करते हुए एक वीडियो सामने आई है.

ये वीडियो एक शूट के बीच का है. इसमें अनिल कपूर और जॉन अब्राहम कुर्सी पर बैठे हुए हैं और वह पुलकित सम्राट से बैठने के लिए कहते हैं. पुलकित जैसे ही कुर्सी पर बैठते हैं तो वह नीचे गिर जाते हैं क्योंकि वहां कोई कुर्सी होती ही नहीं है. इसके बाद दोनों एक्टर खूब तेजी से हंसते हैं. इसके बाद पुलकित की कथित गर्लफ्रेंड पूछती है, "क्या वह ठीक है?" 'पागलपंती' की इस छोटी सी क्लिप को शेयर करते हुए टी-सीरीज ने लिखा, लाइफ में थोड़ी पागलपंती तो जरूरी है बॉस.

Advertisement

मंगलवार यानी 12 नवंबर को फिल्म पागलपंती का नया ट्रेलर रिलीज हुआ है.  इससे पहले रिलीज हुए ट्रेलर को मिक्स्ड व्यूज मिले थे और इसे लोगों ने खूब पसंद भी किया था. जिसमें जॉन अब्राहम अरशद वारसी और पुलकित सम्राट की कॉमेडी नजर आ रही है.

फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि इसमें कॉमेडी के साथ एक्शन भी भरपूर है. फिल्म में अरशद, जॉन और पुलकित ने जहां एक तरफ जबरदस्त कॉमेडी की है वहीं दूसरी तरफ अनिल कपूर और सौरभ शुक्ला ने भी फिल्म में धाकड़ रोल प्ले किया है. अनिल कपूर का रोल फिल्म में वेलकम मूवी के रोल से काफी मिलता-जुलता नजर आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement